ETV Bharat / state

लॉकडाउन में लखनऊ मंडल ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका: डीआरएम - मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री

राजधानी में मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों के साथ स्थायी वार्ता तन्त्र की मीटिंग हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में लखनऊ मंडल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

lucknow news
लॉकडाउन में लखनऊ मंडल की भूमिका सराहनीय
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 9:28 PM IST

लखनऊ: मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दो दिवसीय स्थायी वार्ता तन्त्र की मीटिंग आयोजित की जा रही है. बुधवार को स्थायी वार्ता तन्त्र मीटिंग के पहले दिन डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने पदाधिकारियों को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि लखनऊ मंडल ने कोविड-19 संक्रमण काल में लॉकडाउन की अवधि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

देश के हर कोने में पहुंचाया गया खाद्यान्न
उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से देश के हर कोने में खाद्यान्न और अन्य आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष मालगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है. मण्डल के स्टेशनों पर आने वाली श्रमिक स्पेशल गाड़ियों से प्रवासी श्रमिकों और उनके परिवारजनों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर उनके गंतव्य स्थानों तक सकुशल पहुंचाने का कार्य पूर्णनिष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ किया गया.

मण्डल में सभी विभागों के बीच नियमित पत्राचार के लिए डिजिटल रूप से कार्य किया जा रहा है. इसके लिए वेतन, मस्टर शीट, निरीक्षण नोट, छुट्टी के आवेदन, पदोन्नति, सेवानिवृत्ति आदि अन्य कार्य के लिए एक डिजिटल ई-कियोस्क बनाया है. इससे डिजिटल रूप से जुड़े मण्डल के सभी विभाग द्वारा ई-ऑफिस के माध्यम से कम से कम समय में फाइलों के आदान-प्रदान करने के साथ-साथ कम समय में कार्य का निस्तारण किया जा सके.

कर्मचारियों की हो रही थर्मल स्कीनिंग
मण्डल में शून्य दुर्घटना का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए नियमों और मानकों का पालन करने में कर्मचारियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है. मण्डल में कर्मचारियों के लिए ’वैलनेस एश्योरेंस मेडिकल चेकअप’ शिविर लगाए गए. कोविड-19 संक्रमण के दौरान मण्डल में कर्मचारियों को सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन कराने के साथ ही उन्हें मास्क, सैनिटाइजर और साबुन प्रदान किए जा रहे हैं. इसके साथ ही उनकी नियमित रूप से थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.

उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन कर्मचारियों और उनके परिवार जनों को कार्यक्षेत्र और आवासीय परिक्षेत्र में बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सदैव अग्रसर है. इस अवसर पर उन्होंने रेलवे प्रशासन की कार्यप्रणाली को सुगम बनाने के लिए यूनियन के प्रतिनिधियों से पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया.

इसके बाद एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन के लखनऊ मण्डल के मंडल अध्यक्ष एसपी सिंह ने मण्डल में ट्रैक मेंटेनरों की पदोन्नति, इंजीनियरिंग विभाग में रिस्ट्रक्चरिंग, 10 प्रतिशत इंटक कोटा, वाणिज्य विभाग में पदोन्नति, रेलवे ट्रैक मेन्टेनर के स्थानांतरण की समस्याओं को रखा. मंडल मंत्री ए.के. वर्मा ने मण्डल में संरक्षा कोटि के कर्मचारियों की नियुक्ति, पदोन्नति, बंचिग का लाभ, मण्डल कार्यालय एवं कर्मचारी आवासों में पेयजल व्यवस्था, रेलवे कालोनियों मे विद्युत व्यवस्था, वरीयता निर्धारण, बकाया भुगतान, स्थानांतरण, चिकित्सा सुविधा, सभी कार्यालयों में महिला शौचालय की व्यवस्था, ट्रैक मेंटेनर की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी एवं अन्य संबधित समस्याओं के निस्तारण के लिए चर्चा की और रेलवे बोर्ड के नियमों के अनुसार कर्मचारियों को दी जाने वाली सुविधाओं पर भी प्रकाश डाला.

लखनऊ: मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दो दिवसीय स्थायी वार्ता तन्त्र की मीटिंग आयोजित की जा रही है. बुधवार को स्थायी वार्ता तन्त्र मीटिंग के पहले दिन डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने पदाधिकारियों को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि लखनऊ मंडल ने कोविड-19 संक्रमण काल में लॉकडाउन की अवधि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

देश के हर कोने में पहुंचाया गया खाद्यान्न
उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से देश के हर कोने में खाद्यान्न और अन्य आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष मालगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है. मण्डल के स्टेशनों पर आने वाली श्रमिक स्पेशल गाड़ियों से प्रवासी श्रमिकों और उनके परिवारजनों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर उनके गंतव्य स्थानों तक सकुशल पहुंचाने का कार्य पूर्णनिष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ किया गया.

मण्डल में सभी विभागों के बीच नियमित पत्राचार के लिए डिजिटल रूप से कार्य किया जा रहा है. इसके लिए वेतन, मस्टर शीट, निरीक्षण नोट, छुट्टी के आवेदन, पदोन्नति, सेवानिवृत्ति आदि अन्य कार्य के लिए एक डिजिटल ई-कियोस्क बनाया है. इससे डिजिटल रूप से जुड़े मण्डल के सभी विभाग द्वारा ई-ऑफिस के माध्यम से कम से कम समय में फाइलों के आदान-प्रदान करने के साथ-साथ कम समय में कार्य का निस्तारण किया जा सके.

कर्मचारियों की हो रही थर्मल स्कीनिंग
मण्डल में शून्य दुर्घटना का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए नियमों और मानकों का पालन करने में कर्मचारियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है. मण्डल में कर्मचारियों के लिए ’वैलनेस एश्योरेंस मेडिकल चेकअप’ शिविर लगाए गए. कोविड-19 संक्रमण के दौरान मण्डल में कर्मचारियों को सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन कराने के साथ ही उन्हें मास्क, सैनिटाइजर और साबुन प्रदान किए जा रहे हैं. इसके साथ ही उनकी नियमित रूप से थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.

उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन कर्मचारियों और उनके परिवार जनों को कार्यक्षेत्र और आवासीय परिक्षेत्र में बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सदैव अग्रसर है. इस अवसर पर उन्होंने रेलवे प्रशासन की कार्यप्रणाली को सुगम बनाने के लिए यूनियन के प्रतिनिधियों से पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया.

इसके बाद एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन के लखनऊ मण्डल के मंडल अध्यक्ष एसपी सिंह ने मण्डल में ट्रैक मेंटेनरों की पदोन्नति, इंजीनियरिंग विभाग में रिस्ट्रक्चरिंग, 10 प्रतिशत इंटक कोटा, वाणिज्य विभाग में पदोन्नति, रेलवे ट्रैक मेन्टेनर के स्थानांतरण की समस्याओं को रखा. मंडल मंत्री ए.के. वर्मा ने मण्डल में संरक्षा कोटि के कर्मचारियों की नियुक्ति, पदोन्नति, बंचिग का लाभ, मण्डल कार्यालय एवं कर्मचारी आवासों में पेयजल व्यवस्था, रेलवे कालोनियों मे विद्युत व्यवस्था, वरीयता निर्धारण, बकाया भुगतान, स्थानांतरण, चिकित्सा सुविधा, सभी कार्यालयों में महिला शौचालय की व्यवस्था, ट्रैक मेंटेनर की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी एवं अन्य संबधित समस्याओं के निस्तारण के लिए चर्चा की और रेलवे बोर्ड के नियमों के अनुसार कर्मचारियों को दी जाने वाली सुविधाओं पर भी प्रकाश डाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.