ETV Bharat / state

डीआरएम ने रेलवे हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश - उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा (Divisional Railway Manager Suresh Kumar Sapra) ने लखनऊ स्थित मंडलीय चिकित्सालय का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आकस्मिक चिकित्सा आवश्यकताओं की दिशा में निर्धारित व्यवस्थाओं को भी परखा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 12:11 PM IST

लखनऊ : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा (Divisional Railway Manager Suresh Kumar Sapra) ने लखनऊ स्थित मंडलीय चिकित्सालय का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया. मंडल रेल प्रबंधक ने चिकित्सालय पहुंचकर रोगियों के परीक्षण संबंधी उपकरणों, जांच संबंधी प्रयोगशालाओं, मरीज़ों को देखने के सम्बन्ध में निर्धारित कार्यप्रणाली, दवाओं की उपलब्धता और निर्धारित समय पर दवाओं को रोगियों को प्राप्त कराया जाना, अस्पताल की स्वच्छता, एचआईएमएस (हास्पिटल मैनेजमेंट इन्फार्मेशन सिस्टम) से मिलने वाली सुविधाओं जिसमें क्यूआर कोड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन, दवा पर्ची, अनुपलब्ध दवाओं की लोकल परचेज व जांच रिपोर्ट के सम्बन्ध में जानकारी ली.

उन्होंने आकस्मिक चिकित्सा आवश्यकताओं की दिशा में निर्धारित व्यवस्थाओं को भी परखा. इसके अलावा मंडल रेल प्रबंधक ने स्टोर्स में दवाओं के रखरखाव, कार्यालयों में अभिलेखों की जांच, अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों व पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति को भलीभांति चेक किया. सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं का जायजा भी लिया. इन सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन करते हुए इस सम्बन्ध में अपने सुझाव दिए और निर्देश पारित किए. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने अस्पताल में भर्ती रोगियों में मिलकर उनका हालचाल लिया और उनसे बातचीत करते हुए अस्पताल के प्रति उनकी अपेक्षाओं को जाना. मंडल रेल प्रबन्धक सुरेश कुमार सपरा चिकित्सालय में आयोजित समीक्षा मीटिंग में शामिल हुए. निरीक्षण के दौरान प्राप्त जानकारी के आधार पर स्थितियों का आंकलन करते हुए आवश्यक सुझाव व निर्देश दिए. चिकित्सालय की तरफ से रोगियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं में लगातार संवर्धन और आधुनिक तकनीकों का समावेश करते रहने की प्रतिबद्धता पर विशेष बल दिया.



निरीक्षण में डीआरएम सुरेश कुमार सपरा (Divisional Railway Manager Suresh Kumar Sapra) के अलावा अपर मंडल रेल प्रबंधक वीएस यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कुमार उमेश सहित अन्य चिकित्साधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : कोहरे से लगा ट्रेनों के संचालन पर ब्रेक, 10 घंटे लेट चल रहीं ट्रेनें

लखनऊ : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा (Divisional Railway Manager Suresh Kumar Sapra) ने लखनऊ स्थित मंडलीय चिकित्सालय का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया. मंडल रेल प्रबंधक ने चिकित्सालय पहुंचकर रोगियों के परीक्षण संबंधी उपकरणों, जांच संबंधी प्रयोगशालाओं, मरीज़ों को देखने के सम्बन्ध में निर्धारित कार्यप्रणाली, दवाओं की उपलब्धता और निर्धारित समय पर दवाओं को रोगियों को प्राप्त कराया जाना, अस्पताल की स्वच्छता, एचआईएमएस (हास्पिटल मैनेजमेंट इन्फार्मेशन सिस्टम) से मिलने वाली सुविधाओं जिसमें क्यूआर कोड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन, दवा पर्ची, अनुपलब्ध दवाओं की लोकल परचेज व जांच रिपोर्ट के सम्बन्ध में जानकारी ली.

उन्होंने आकस्मिक चिकित्सा आवश्यकताओं की दिशा में निर्धारित व्यवस्थाओं को भी परखा. इसके अलावा मंडल रेल प्रबंधक ने स्टोर्स में दवाओं के रखरखाव, कार्यालयों में अभिलेखों की जांच, अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों व पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति को भलीभांति चेक किया. सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं का जायजा भी लिया. इन सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन करते हुए इस सम्बन्ध में अपने सुझाव दिए और निर्देश पारित किए. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने अस्पताल में भर्ती रोगियों में मिलकर उनका हालचाल लिया और उनसे बातचीत करते हुए अस्पताल के प्रति उनकी अपेक्षाओं को जाना. मंडल रेल प्रबन्धक सुरेश कुमार सपरा चिकित्सालय में आयोजित समीक्षा मीटिंग में शामिल हुए. निरीक्षण के दौरान प्राप्त जानकारी के आधार पर स्थितियों का आंकलन करते हुए आवश्यक सुझाव व निर्देश दिए. चिकित्सालय की तरफ से रोगियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं में लगातार संवर्धन और आधुनिक तकनीकों का समावेश करते रहने की प्रतिबद्धता पर विशेष बल दिया.



निरीक्षण में डीआरएम सुरेश कुमार सपरा (Divisional Railway Manager Suresh Kumar Sapra) के अलावा अपर मंडल रेल प्रबंधक वीएस यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कुमार उमेश सहित अन्य चिकित्साधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : कोहरे से लगा ट्रेनों के संचालन पर ब्रेक, 10 घंटे लेट चल रहीं ट्रेनें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.