जालौन: झांसी कानपुर रेलवे मार्ग के सौरेखी से उसरगांव स्टेशन तक चल रहे दोहरीकरण के कार्यों का जायजा लेने डीआरएम संदीप माथुर पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यों को बारीकी से देखा और समझा. 4 मार्च से इस ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा, जो सौरेखी स्टेशन पर दो पैसेंजर ट्रेनों का स्टॉपेज होगा. यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए सौरेखी आटा और उसरगांव स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज अनिवार्य रूप से बनाए जाएंगे.
डीआरएम झांसी संदीप माथुर ने मीडिया से बात करते हुए बताया झांसी कानपुर रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण किया जा रहा है. इसमें उरई स्टेशन के अंतर्गत सौरेखी से उसर गांव तक 18 किलोमीटर का दोहरीकरण कार्य लगभग पूरा हो गया है. इसे 4 मार्च को ट्रेनों के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा. इसी के तहत इस रूट पर सौरेखी स्टेशन नया बना है. जहां दो पैसेंजर ट्रेनों का स्टॉपेज भी बढ़ जायेगा. उरई से निकलने वाली 18 सुपरफास्ट ट्रेनों में महिला कोच हटाए जाने पर डीआरएम झांसी ने कहा कि यह मामला मीडिया के जरिए संज्ञान में आया है. अभी तक ट्रेनों से महिलाओं के कोच को हटाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. अगर इस तरह की बात सामने आती है तो निश्चित ही संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. इसके अलावा यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए 3 फुटओवर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया है. जिसे सोरखी आटा और सरगांव स्टेशन पर बनाया जाएगा. यात्रियों को बैठने के लिए बेंचेज की संख्या स्टेशनों पर बढ़ाई जाएगी. जिससे लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी है ना उठानी पड़े.