लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. इस दौरान वे अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी, मण्डल के शाखाधिकारियों और रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) के अधिकारियों के साथ पहुंची थीं. वहीं निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति को लेकर डीआरएम ने रेल भूमि विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ चर्चा भी की.
निरीक्षण के दूसरे चरण में रेल प्रबन्धक ने निर्माण संगठन के अधिकारियों के साथ गोमतीनगर स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार की ओर निमार्णाधीन स्टेशन प्लेटफार्म, नवीन रेलवे लाइन, फुट ओवर ब्रिज और एप्रोच रोड का कार्य देखा. साथ ही स्टेशन पर यात्रियों को भविष्य में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं व निर्माणधीन कार्यों और गतिविधियों की प्रगति का जायजा लिया. साथ ही उपस्थित अधिकारियों से पार्सल हैण्डलिंग की सम्भावनाओं की चर्चा की.
डीआरएम ने यात्री सुविधाओं के विकास और निर्माण कार्य योजनाओं को त्वरित गति से उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. मण्डल रेल प्रबन्धक ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गोमतीनगर स्थित कोचिंग काम्पलेक्स का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने निमार्णाधीन प्रशासनिक भवन, यार्ड, पिटलाइन, सिक लाइन और विद्युतीकरण कार्य को देखा. साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत हो रहे निर्मांणधीन कार्यो और गतिविधियों की प्रगति का जायजा लिया.
इस निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक डॉ. हरिश रैड़तौलिया, वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर रणविजय प्रताप, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एसडी पाठक, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर धनन्जय मिश्रा, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त अमित प्रकाश मिश्रा, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी धर्मेन्द्र यादव, उपमुख्य इंजीनियर/निर्माण अरुण कुमार, उपमुख्य इंजीनियर/विद्युत ओपी सिंह, मण्डल इंजीनियर साहब सिंह व आरएलडीए के प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.