ETV Bharat / state

ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से मंडरा रहा मोटर ट्रेनिंग स्कूलों के बंद होने का खतरा, एसोसिएशन ने जताई आपत्ति

परिवहन विभाग की ओर से प्रदेश भर में ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (डीटीआई) खोलने की तैयारी की जा रही है. साथ ही मोटर ट्रेनिंग स्कूल संचालन के मानकों में कई बदलाव कर दिए हैं. इसको लेकर यूपी मोटर ट्रेनिंग स्कूल ओनर्स एसोसिएशन ने आपत्ति जताई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2023, 3:57 PM IST

लखनऊ : परिवहन विभाग प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (डीटीआई) खोल रहा है. यह इंस्टीट्यूट प्राइवेट होंगे. डीटीआई खुलने से कई दशकों से चल रहे मोटर ट्रेनिंग स्कूलों पर इनका प्रभाव पड़ेगा. जहां-जहां ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खुलती जाएंगे वहां वहां मोटर ट्रेनिंग स्कूल स्वतः खत्म होते जाएंगे. परिवहन विभाग की तरफ से मोटर ट्रेनिंग स्कूलों के लिए नियमों में जो तब्दीली की गई है उससे मोटर ट्रेनिंग स्कूल संचालक नाराज हैं. यही कारण है कि इस फैसले के खिलाफ उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटा दिया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आपत्ति दर्ज कराई है.




यूपी मोटर ट्रेनिंग स्कूल ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष केएम वाजपेई का कहना है कि लगातार पिछले कई दशकों से लखनऊ समेत प्रदेश भर में मोटर ट्रेनिंग स्कूल संचालक ड्राइवरों को कुशल प्रशिक्षण दे रहे हैं, लेकिन अब ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोले जा रहे हैं जो मोटर ट्रेनिंग स्कूल को पूरी तरह खत्म कर देंगे. यह फैसला हमें बिल्कुल भी मान्य नहीं है. हमेशा से ही सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर मोटर ट्रेनिंग स्कूल संचालक परिवहन विभाग के नियमों का पालन करते रहे हैं और आगे भी करेंगे, लेकिन इस तरह डीटीआई खोलकर मोटर ट्रेनिंग स्कूलों को दरकिनार नहीं करना चाहिए। पहले नियम था कि 500 स्क्वायर फीट की जगह में मोटर ट्रेनिंग स्कूल संचालित होते थे लेकिन अब प्रमुख सचिव परिवहन की तरफ से इसे बढ़ाकर 1000 स्क्वायर फीट कर दिया गया है जो सही नहीं है. इतना ही नहीं अगर किसी तरह मोटर ट्रेनिंग स्कूल संचालक 1000 स्क्वायर फीट स्थान की व्यवस्था भी कर लेते हैं तो भी ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खुल जाने पर मोटर ट्रेनिंग स्कूलों का अस्तित्व खत्म करने की बात की जा रही है. यह बिल्कुल सही नहीं है.




23 को निकालेंगे जागरूकता रैली : अध्यक्ष केएम बाजपेई और महामंत्री प्रभजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने कहा है कि राज्यों के ड्राइविंग स्कूल संगठन हर साल 23 अगस्त को राष्ट्रीय ड्राइविंग स्कूल दिवस के रूप में मनाते हैं और इस उपलक्ष्य में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं. उत्तर प्रदेश के ड्राइविंग स्कूल संगठन यूपी मोटर ट्रेनिंग स्कूल ओनर्स एसोसिएशन ने प्रदेश के सभी जनपदों में अपने सदस्यों से सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने का आह्वान किया है. लखनऊ के सभी मोटर ट्रेनिंग स्कूल अपने-अपने हल्के प्रशिक्षण वाहनों (कार) पर सड़क सुरक्षा स्लोगन के बैनर लगाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकालेंगे और सड़क सुरक्षा संबंधी लीफलेट/पर्चे भी बांटेंगे. ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ के फिरनी सेंटर पर लखनऊ जोन के डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर रैली को हरी झंडी दिखाएंगे.

लखनऊ : परिवहन विभाग प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (डीटीआई) खोल रहा है. यह इंस्टीट्यूट प्राइवेट होंगे. डीटीआई खुलने से कई दशकों से चल रहे मोटर ट्रेनिंग स्कूलों पर इनका प्रभाव पड़ेगा. जहां-जहां ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खुलती जाएंगे वहां वहां मोटर ट्रेनिंग स्कूल स्वतः खत्म होते जाएंगे. परिवहन विभाग की तरफ से मोटर ट्रेनिंग स्कूलों के लिए नियमों में जो तब्दीली की गई है उससे मोटर ट्रेनिंग स्कूल संचालक नाराज हैं. यही कारण है कि इस फैसले के खिलाफ उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटा दिया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आपत्ति दर्ज कराई है.




यूपी मोटर ट्रेनिंग स्कूल ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष केएम वाजपेई का कहना है कि लगातार पिछले कई दशकों से लखनऊ समेत प्रदेश भर में मोटर ट्रेनिंग स्कूल संचालक ड्राइवरों को कुशल प्रशिक्षण दे रहे हैं, लेकिन अब ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोले जा रहे हैं जो मोटर ट्रेनिंग स्कूल को पूरी तरह खत्म कर देंगे. यह फैसला हमें बिल्कुल भी मान्य नहीं है. हमेशा से ही सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर मोटर ट्रेनिंग स्कूल संचालक परिवहन विभाग के नियमों का पालन करते रहे हैं और आगे भी करेंगे, लेकिन इस तरह डीटीआई खोलकर मोटर ट्रेनिंग स्कूलों को दरकिनार नहीं करना चाहिए। पहले नियम था कि 500 स्क्वायर फीट की जगह में मोटर ट्रेनिंग स्कूल संचालित होते थे लेकिन अब प्रमुख सचिव परिवहन की तरफ से इसे बढ़ाकर 1000 स्क्वायर फीट कर दिया गया है जो सही नहीं है. इतना ही नहीं अगर किसी तरह मोटर ट्रेनिंग स्कूल संचालक 1000 स्क्वायर फीट स्थान की व्यवस्था भी कर लेते हैं तो भी ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खुल जाने पर मोटर ट्रेनिंग स्कूलों का अस्तित्व खत्म करने की बात की जा रही है. यह बिल्कुल सही नहीं है.




23 को निकालेंगे जागरूकता रैली : अध्यक्ष केएम बाजपेई और महामंत्री प्रभजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने कहा है कि राज्यों के ड्राइविंग स्कूल संगठन हर साल 23 अगस्त को राष्ट्रीय ड्राइविंग स्कूल दिवस के रूप में मनाते हैं और इस उपलक्ष्य में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं. उत्तर प्रदेश के ड्राइविंग स्कूल संगठन यूपी मोटर ट्रेनिंग स्कूल ओनर्स एसोसिएशन ने प्रदेश के सभी जनपदों में अपने सदस्यों से सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने का आह्वान किया है. लखनऊ के सभी मोटर ट्रेनिंग स्कूल अपने-अपने हल्के प्रशिक्षण वाहनों (कार) पर सड़क सुरक्षा स्लोगन के बैनर लगाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकालेंगे और सड़क सुरक्षा संबंधी लीफलेट/पर्चे भी बांटेंगे. ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ के फिरनी सेंटर पर लखनऊ जोन के डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर रैली को हरी झंडी दिखाएंगे.

यह भी पढ़ें : इकाना स्टेडियम की पिच पर खारा पानी डालने के कारण नहीं बन रहे थे रन, वर्ल्ड कप के लिए हो रहा यह काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.