लखनऊ: बंथरा इलाके में रात दस बजे एक गैस टैंकर और कंटेनर में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में गैस टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रॉमा सेंटर भेजा. इस हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया. वहीं मौके पर फायर विभाग की चार गाड़ियां एहतियात के तौर पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- हरदोई सड़क हादसे में कार सवार दो ममेरे भाइयों की मौत
बंथरा इलाके में शनिवार की रात तेज रफ्तार गैस टैंकर और कंटेनर में टक्कर हो गई. इस हादसे में टैंकर ड्राइवर की मौत हो गई, वहीं क्लीनर गंभीर रूप से घायल गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बंथरा पुलिस ने क्रेन से दोनों वाहनों को अलग कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने घायल क्लीनर को ट्रॉमा सेंटर भेजा है. यहां क्लीनर का इलाज चल रहा है. एक्सीडेंट के कारण कानपुर रोड पर काफी लंबा जाम लग गया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया. टैंकर में अत्यंत ज्वलनशील गैस होने के कारण मौके पर एहतिहातन फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.