लखनऊ: भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं संगठन (डीआरडीओ) के सहयोग से भारतीय सेना के लिए एक व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म (डब्ल्यूएचएपी) विकसित किया गया है. ये एक नया युद्ध वाहन है. जिसका निर्माण सेना द्वारा बताई गई युद्ध की स्थितियों को देखते हुए किया गया है.
आर्मर्ड प्लेटफॉर्म की ये है खासियत
सेना के लिए तैयार किए गए युद्ध वाहन कि खासियत है कि यह दुर्गम रास्तों पर दौड़ सकता है. पहाड़ों पर चढ़ सकता है और बर्फ पर भी चलने में सक्षम है. यह वाहन हर तरह से सेना की सहायता करने में सक्षम है. इस व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म को आने वाले दिनों में सेना, पुलिस बलों, एमएचए, वीआईपी और नागरिक सुरक्षा बलों की बख्तरबंद गाड़ियों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफार्म का ट्रायल पूरा हो चुका है. डीआरडीओ की इस तकनीक को लखनऊ में आयोजित डिफेंस एक्सपो में प्रदर्शित किया गया है. 'ईटीवी भारत' ने इस वाहन के बारे में इससे जुड़े वैज्ञानिकों से जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: डिफेंस एक्सपो देखने पहुंचे दर्शक बोले: पीएम मोदी साकार कर रहे हैं देश का सपना
डीआरडीओ के सहयोग से तैयार हुआ सेना का योद्धा
भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं संगठन के साइंटिस्ट सेंथिल कुमार ने इस आर्मर्ड प्लेटफार्म की खासियत के बारे में बताते हुए कहा कि यह सोल्जर्स को बैटल पर ले जाने के लिए प्रयोग किया जा सकता है. यह गाड़ी के ऊपर डिफरेंट व्हिकल बना सकता है, जिनमे एंबुलेंस, मिसाइल कैरियर जैसी गाड़ियां शामिल हैं. यह कॉमन प्लेटफॉर्म हमने तैयार किया है.
इंडियन आर्मी में इसे इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें 10 लोग एक साथ बैठ सकते हैं. पीछे 6 लोग ट्रूप कंपार्टमेंट में बैठते हैं और ट्रक में 2 लोग रहते हैं. राइट साइड में ड्राइवर और उसके पीछे एक और व्यक्ति बैठ सकता है. ट्रूप्स कंपार्टमेंट में ब्लास्ट प्रोडक्शन दिया हुआ है. सीट भी ब्लास्ट प्रूफ है. हाई प्रोटेक्टेड व्हिकल है.
खाई को भी पार कर सकता है आर्मर्ड प्लेटफार्म
साइंटिस्ट कैंथिल ने बताया कि 70 हजार फुट के ऊपर ट्रायल हो चुका है. डेजर्ट में भी इसका ट्रायल हो चुका है. डिफरेंट ट्रायल हमने कंप्लीट कर लिए हैं. इनका मेन एडवांटेज ऑन रोड स्पीड है. टैंक में स्पीड लिमिट रहती है. यह व्हिकल गाड़ी 100 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ सकती है. ये गाड़ी नदी या कैनाल को भी आसानी से पार कर सकती है. इसको शिप या वोट की जरूरत नहीं पड़ती है. ये गाड़ी पानी में 10 किलोमीटर स्पीड से दौड़ सकती है. यह उबड़-खाबड़ रास्ते पर भी जा सकती है. यह वाहन खाई को भी पार करने में पूरी तरह से सक्षम है.
ये भी पढ़ें: Defence Expo: दुश्मनों के फाइटर प्लेन को हवा में ही मार गिराती है 'आकाश मिसाइल'