लखनऊः जिले में अवैध रूप से बने ड्रैगन मॉल को रविवार को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई. इस दौरान मॉल की छठी मंजिल पूरी तरह ध्वस्त कर दी गई. माना जा रहा है की पूरा मॉल ध्वस्त करने में सप्ताहभर लगेगा.
तीन नवंबर से शुरू हुई कार्रवाई
शहर के लालबाग गर्ल्स कॉलेज की जमीन पर अवैध रूप से ड्रैगन मॉल का निर्माण किया गया है. एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) ने इसे तोड़ने का काम शुरू कर दिया है. तीन नवंबर को इसका बाहरी हिस्सा क्षतिग्रस्त किया गया था. रविवार को एक बार फिर ड्रैगन माल को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी.
छठवीं मंजिल तोड़ी
एलडीए की टीम अवैध निर्माण को गिराने के लिए रविवार को दलबल के साथ पहुंची. देर शाम तक छठवीं मंजिल की छत को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जबकि चौथी मंजिल को भी तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई. डीएम व एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर संयुक्त सचिव ऋतु सुहास के नेतृत्व में इसे गिराने की कार्रवाई की गई. माना जा रहा है कि इसे पूरी तरह से जमींदोज करने में सप्ताहभर का समय लग सकता है.
50 मजदूरों व ड्रिल मशीनों के माध्यम से कार्रवाई
एलडीए ने तीन नवंबर को मॉल को तोड़ना शुरू किया था. तब बिल्डर मोहम्मद सलीम ने कमिश्नर कार्यालय में इसके खिलाफ याचिका डाली थी. कमिश्नर कार्यालय में सुनवाई चलने के कारण तीन नवंबर को चली कार्रवाई रोक दी गई थी. बिल्डर मोहम्मद सलीम की याचिका को कमिश्नर के खारिज करने के बाद एलडीए ने फिर कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रवर्तन दस्ते ने करीब 50 मजदूरों व ड्रिल मशीनों के माध्यम से सबसे ऊपर तल से इसे गिराने की कार्रवाई शुरू की. हालांकि रविवार को शाम तक इसका पहला तल भी एलडीए नहीं तोड़ पाया था, लेकिन दीवारों व छतों में ड्रिल कर कंक्रीट को तोड़ दिया गया है. खिड़कियों व दरवाजों को भी उखाड़ दिया गया. संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने बताया कि देर शाम तक अभियान चला. यह कार्रवाई सोमवार को भी जारी रहेगी.
कई जोनों की प्रवर्तन टीम मौजूद
जोन छह के अधिशासी अभियंता कमलजीत सिंह, सहायक अभियंता एसएन शाक्य, पी के श्रीवास्तव अवर अभियंता, एन एन चौबे, भरत पाडेण्य व सुशील सिंह के साथ ही जोन दो, तीन व छह की प्रवर्तन टीम भी मौजूद रहीं. इस दौरान संयुक्त सचिव ऋतु सुहास व जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. हालांकि घनी आबादी व मार्केट के बीच में बने ड्रैगन मॉल को बुलडोजर से तोड़ना मुश्किल हो रहा है.
तीन साल से चल रही कार्रवाई
ड्रैगन मॉल के अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए पिछले साल 15 अगस्त को भी आदेश दिया गया था लेकिन कई प्रयास के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. संयुक्त सचिव के मुताबिक लालबाग गर्ल्स कॉलेज की जमीन पर बने ड्रैगन मॉल के अवैध निर्माण के खिलाफ वर्ष 2017 से कार्रवाई चल रही है. एलडीए के आदेश के मुताबिक ड्रैगन मॉल ने निर्माण के समय तीन मंजिला नक्शा पास कराया था लेकिन छह मंजिला व्यावसायिक निर्माण बेसमेंट सहित बन गया, जिसका उपयोग भी शुरू कर दिया गया. जोन छह के अधिशासी अभियंता कमलजीत ने बताया कि इमारत मजबूत है, इसलिए एक-एक तल गिराया जा रहा है. डीएम व एलडीए उपाध्यक्ष ने माफियाओं की अवैध संपत्तियों को गिराने के निर्देश दे चुके हैं, उसी क्रम में यह कार्रवाई एलडीए ने शुरू की है. सभी जोन में करीब डेढ़ दर्जन से ऐसे अवैध निर्माण चिन्हित किए गए हैं.