लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ. एसएन पांडेय को भारतीय वनस्पति सोसायटी के फैलो के रूप में चुना गया है. डॉ. पांडे 1994 से प्लांट फिजियोलॉजी और बायोरेमेडिएशन के क्षेत्र में काम करते रहे हैं. उन्होंने अपनी रुचि के क्षेत्र में पुस्तकों के संपादन के अलावा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के 70 शोध पत्र, समीक्षाएं और पुस्तक अध्याय प्रकाशित किए हैं.
भारतीय वनस्पति सोसायटी देश के सबसे पुराने संगठन में से एक है. वनस्पति विज्ञान के क्षेत्र में डॉक्टर एसएन पांडेय काफी समय से काम कर रहे हैं. प्लांट न्यूट्रिशन और फिजियोलॉजी में उनका विशेष योगदान रहा है. उन्होंने चावल और मक्के पर विशेष शोध कार्य किए हैं. इसके अलावा डॉ. एके त्रिपाठी के साथ पानी के प्रदूषण पर भी काम किया है. उनके कार्यों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दी गई है.
यह भी पढ़ेंः-लविवि PG छात्रों को सिखाएगा रत्नों की पहचान का हुनर, कर सकते हैं ये कोर्स