लखनऊ: राजधानी स्थित अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति शनिवार को जोधपुर, राजस्थान स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा को नियुक्त किया गया. बता दें कि, उनकी नियुक्ति अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एके सिंह के स्थान पर हुई है.
यह भी पढ़ें- मदद चाहिए तो इमरजेंसी बटन दबाइए, चंद मिनट में हाजिर होगी पुलिस
विश्वविद्यालय की कुलाधिपति और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा डॉ. संजीव की नियुक्ति तीन वर्षों के लिए की गई है. डॉ. संजीव मिश्रा यहां स्थित केजीएमयू (तत्कालीन केजीएमसी) के जॉर्जियन हैं. उन्होंने एमबीबीएस और एमएस दोनों केजीएमसी से ही किया है. यह केजीएमयू के सर्जिकल आंकोलॉजी विभाग के एचओडी भी रह चुके हैं
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप