लखनऊ: भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान रहे व उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डॉ.आरपी सिंह को हॉकी इंडिया एग्जीक्यूटिव बोर्ड की ओर से अहम जिम्मेदारी से नवाजा गया है. डॉ.आरपी सिंह को अब हॉकी इंडिया सेलेक्शन कमेटी का सदस्य बनाया गया है. अब डॉ. आरपी सिंह हॉकी इंडिया की टीम के चयन सहित नई प्रतिभाओं की परख का काम करेंगे.
भारतीय हॉकी टीम के रह चुके हैं कप्तान
अपने खेल जीवन में भारतीय हॉकी टीम की कप्तानी कर चुके डॉ. आरपी सिंह दो एशियन गेम्स (सियोल एशियन गेम्स 1986, बीजिंग एशियन गेम्स-1990), एशिया कप-1989) की पदक विजेता टीम के भी सदस्य रहे हैं. उन्होंने हॉकी विश्व कप (1986 लन्दन, 1990 लाहौर) में भी खेला है.
डॉ.आरपी सिंह सुल्तान अजलान शाह जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की स्वर्ण पदक विजेता टीम में भी शामिल थे. उनकी देख-रेख में 2016 में लखनऊ में आयोजित कराए गए जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में भारत ने खिताबी जीत दर्ज की थी. दूसरी ओर लखनऊ में 2019 में इंडो-फ्रांस महिला हॉकी टेस्ट सीरीज के साथ ही कई नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का सफल आयोजन भी उन्हीं की देख-रेख में कराया गया था.