लखनऊ: प्रभारी अधिकारी कोविड-19 डॉ. रोशन जैकब ने शनिवार को निजी पैथोलॉजी का निरीक्षण किया. इस दौरान सामने आया कि निजी कोविड टेस्टिंग प्रयोगशालाएं पॉजिटिव रिपोर्ट का ब्यौरा डीएसओ पोर्टल पर जांच रिपोर्ट आने के 5 से 6 दिन बाद अपलोड कर रही हैं. इस पर प्रभारी अधिकारी ने संबंधित प्रयोगशालाओं को समय से यानी 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने की चेतावनी दी.
चरक लैब ने 6 दिन बाद अपलोड की थी कोविड जांच रिपोर्ट
प्रभारी अधिकारी सबसे पहले चौक स्थित चरक कोविड लैब पहुंची. उन्होंने 15 अप्रैल से लेकर अभी तक सैंपल जांच के रिजल्ट पोर्टल पर कब अपलोड किए गए उसका परीक्षण किया. संज्ञान में आया कि 15, 16 और 17 अप्रैल के सैंपल जांच की रिपोर्ट तो जल्दी आ गई थी, लेकिन ब्यौरा डीएसओ पोर्टल पर लगभग 6 दिन बाद अपलोड किया गया. वहीं निगेटिव रिजल्ट 4-5 दिन में अपलोड होते पाए गए. हालांकि वर्तमान में पॉजिटिव रिपोर्ट्स के रिजल्ट 48 घंटे में अपलोड किए जा रहे हैं.
24 घंटे में अपलोड हो रिपोर्ट
प्रभारी अधिकारी ने निर्देश दिया कि पॉजिटिव रिपोर्ट के का ब्यौरा डीएसओ पोर्टल पर 24 घण्टे के भीतर अपलोड करें और निगेटिव रिजल्ट्स भी समय पर अपलोड करना सुनिश्चित कराया जाए.
3 दिन बाद पॉजिटिव टेस्ट रिपोर्ट अपलोड कर रहा था चंदन लैब
प्रभारी अधिकारी के निरीक्षण में कुर्सी रोड स्थित चन्दन कोविड लैब द्वारा पॉजिटिव रिपोर्ट का ब्यौरा पोर्टल पर 3 दिन में अपलोड होते पाया गया. इस पर डीएम ने पॉजिटिव रिपोर्ट्स के रिजल्ट 24 घण्टे में डीएसओ पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए, ताकि समय पर संक्रमित पाए गए रोगियों के घर पर ही दवाएं उपलब्ध करायी जा सकें.