ETV Bharat / state

कालीचरण इंटर कॉलेज लखनऊ के प्रधानाचार्य इसलिए किया गया निलंबित

कालीचरण इंटर कॉलेज लखनऊ के प्रधानाचार्य को सहायक अध्यापकों की भर्ती में गड़बड़ी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही थाना ठाकुरगंज में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है.

etv bharat
कालीचरण इंटर कॉलेज लखनऊ के प्रधानाचार्य डॉ. महेंद्र नाथ राय निलंबित
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 3:01 PM IST

लखनऊ: राजधानी स्थित कालीचरण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. महेंद्र नाथ राय को सहायक अध्यापकों की भर्ती में गड़बड़ी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही विद्यालय के प्रबंधक वीके मिश्र ने धोखाधड़ी एवं कूट रचना के लिए डॉ. महेंद्र नाथ राय के विरुद्ध थाना ठाकुरगंज में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है. विद्यालय के वरिष्ठतम प्रवक्ता अनिल कुमार मिश्र को विद्यालय के प्रधानाचार्य का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

कालीचरण इंटर कॉलेज
कालीचरण इंटर कॉलेज
यह आरोप लगाए गएः कालीचरण विद्यालय इण्डाऊमेंट ट्रस्ट के प्रबंधक वीके मिश्र का आरोप है कि प्रिंसिपल डॉ. महेन्द्र नाथ राय ने सहायक अध्यापकों की भर्ती में गड़बड़ी की है. उन्होंने नियम विपरीत कमेटी गठित कर नियुक्तियां कर लीं है. साथ ही 6 मई से 30 जून 2014 तक अवैतनिक अवकाश लेकर महेन्द्र नाथ ने आजमगढ़ के मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में कार्यभार ग्रहण किया. इसके बाद अवैतनिक अवकाश को उपार्जित अवकाश में परिवर्तित कराकर वेतन भुगतान करा लिया और इस बारे में प्रबंधन को कुछ नहीं बताया. इसी तरह अधिष्ठाता से छात्र हित में कोई व्यय नहीं किया गया. ऐसे ही कई आरोप सही पाये जाने पर यह कदम उठाया गया. प्रबंधक वीके मिश्र की ओर से ठाकुरगंज कोतवाली में निलंबित प्रिंसिपल के खिलाफ तहरीर दी गई है.

विशेष ऑडिट के बाद शुरू हुई कार्रवाईः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की तरफ से कालीचरण इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. महेंद्र राय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद शासन के स्तर पर वित्त नियंत्रक की विशेष ऑडिट रिपोर्ट पर कार्रवाई शुरू की गई. जिला संगठन ने विशेष ऑडिट रिपोर्ट पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया था. जयशंकर दुबे, विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन ने दिनांक 10 मई, 2022 को शिक्षा निदेशक माध्यमिक को पत्र लिखकर जिला संगठन ने प्रेषित विशेष ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए आख्या/प्रस्ताव शासन को तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है.

इसे भी पढ़े-नेशनल पीजी कॉलेज में दाखिले के लिए इस बार देनी होगी प्रवेश परीक्षा, जानिए कब से मिलेंगे फॉर्म

माध्यमिक शिक्षा निदेशक के आदेश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ डॉ. अमरकांत सिंह ने कालीचरण इंटर कॉलेज के प्रबंधक को 27 मई को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन की तरफ से कार्रवाई शुरू की गई.


ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


लखनऊ: राजधानी स्थित कालीचरण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. महेंद्र नाथ राय को सहायक अध्यापकों की भर्ती में गड़बड़ी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही विद्यालय के प्रबंधक वीके मिश्र ने धोखाधड़ी एवं कूट रचना के लिए डॉ. महेंद्र नाथ राय के विरुद्ध थाना ठाकुरगंज में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है. विद्यालय के वरिष्ठतम प्रवक्ता अनिल कुमार मिश्र को विद्यालय के प्रधानाचार्य का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

कालीचरण इंटर कॉलेज
कालीचरण इंटर कॉलेज
यह आरोप लगाए गएः कालीचरण विद्यालय इण्डाऊमेंट ट्रस्ट के प्रबंधक वीके मिश्र का आरोप है कि प्रिंसिपल डॉ. महेन्द्र नाथ राय ने सहायक अध्यापकों की भर्ती में गड़बड़ी की है. उन्होंने नियम विपरीत कमेटी गठित कर नियुक्तियां कर लीं है. साथ ही 6 मई से 30 जून 2014 तक अवैतनिक अवकाश लेकर महेन्द्र नाथ ने आजमगढ़ के मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में कार्यभार ग्रहण किया. इसके बाद अवैतनिक अवकाश को उपार्जित अवकाश में परिवर्तित कराकर वेतन भुगतान करा लिया और इस बारे में प्रबंधन को कुछ नहीं बताया. इसी तरह अधिष्ठाता से छात्र हित में कोई व्यय नहीं किया गया. ऐसे ही कई आरोप सही पाये जाने पर यह कदम उठाया गया. प्रबंधक वीके मिश्र की ओर से ठाकुरगंज कोतवाली में निलंबित प्रिंसिपल के खिलाफ तहरीर दी गई है.

विशेष ऑडिट के बाद शुरू हुई कार्रवाईः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की तरफ से कालीचरण इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. महेंद्र राय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद शासन के स्तर पर वित्त नियंत्रक की विशेष ऑडिट रिपोर्ट पर कार्रवाई शुरू की गई. जिला संगठन ने विशेष ऑडिट रिपोर्ट पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया था. जयशंकर दुबे, विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन ने दिनांक 10 मई, 2022 को शिक्षा निदेशक माध्यमिक को पत्र लिखकर जिला संगठन ने प्रेषित विशेष ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए आख्या/प्रस्ताव शासन को तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है.

इसे भी पढ़े-नेशनल पीजी कॉलेज में दाखिले के लिए इस बार देनी होगी प्रवेश परीक्षा, जानिए कब से मिलेंगे फॉर्म

माध्यमिक शिक्षा निदेशक के आदेश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ डॉ. अमरकांत सिंह ने कालीचरण इंटर कॉलेज के प्रबंधक को 27 मई को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन की तरफ से कार्रवाई शुरू की गई.


ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.