लखनऊ: राजधानी स्थित कालीचरण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. महेंद्र नाथ राय को सहायक अध्यापकों की भर्ती में गड़बड़ी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही विद्यालय के प्रबंधक वीके मिश्र ने धोखाधड़ी एवं कूट रचना के लिए डॉ. महेंद्र नाथ राय के विरुद्ध थाना ठाकुरगंज में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है. विद्यालय के वरिष्ठतम प्रवक्ता अनिल कुमार मिश्र को विद्यालय के प्रधानाचार्य का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
विशेष ऑडिट के बाद शुरू हुई कार्रवाईः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की तरफ से कालीचरण इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. महेंद्र राय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद शासन के स्तर पर वित्त नियंत्रक की विशेष ऑडिट रिपोर्ट पर कार्रवाई शुरू की गई. जिला संगठन ने विशेष ऑडिट रिपोर्ट पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया था. जयशंकर दुबे, विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन ने दिनांक 10 मई, 2022 को शिक्षा निदेशक माध्यमिक को पत्र लिखकर जिला संगठन ने प्रेषित विशेष ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए आख्या/प्रस्ताव शासन को तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक के आदेश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ डॉ. अमरकांत सिंह ने कालीचरण इंटर कॉलेज के प्रबंधक को 27 मई को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन की तरफ से कार्रवाई शुरू की गई.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप