ETV Bharat / state

विकास कार्यों में लापरवाही पर तीन कंपनियों पर कार्रवाई, बैठक में दिये गये यह निर्देश - review meeting

एलडीए के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को विकास कार्यों की प्रगति के सम्बंध में समीक्षा बैठक की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 11:18 PM IST

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने विभिन्न परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति के सम्बंध में सोमवार को समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों में शिथिलता बरतने पर तीन कंपनियों पर 11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. उपाध्यक्ष ने अभियंताओं व ठेकेदारों को निर्देशित किया कि समस्त कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराया जाए. इस मौके पर सचिव पवन कुमार गंगवार व मुख्य अभियंता अवधेश तिवारी उपस्थित रहे.

बैठक में दिये गये यह निर्देश
बैठक में दिये गये यह निर्देश


एलडीए उपाध्यक्ष के मुताबिक, बैठक के दौरान उपाध्यक्ष द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्र प्रेरणा स्थल के कार्यों की समीक्षा की गयी. इसमें अवगत कराया गया कि प्रोजेक्ट के अंतर्गत म्यूजियम ब्लाॅक का 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. साथ ही कैफेटेरिया व टाॅयलेट ब्लाॅक का स्ट्रक्चर भी तैयार हो गया है. इस पर उपाध्यक्ष ने टाइमलाइन निर्धारित करते हुए निर्देश दिये कि अक्टूबर 2023 तक सम्पूर्ण स्ट्रक्चर वर्क पूरा करा लिया जाए. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि घैला में कूड़े के ढेर को हटाने के बजाये वहां लेयरिंग, अर्थ फिलिंग व लैंडस्कैप कराके राष्ट्र प्रेरणा स्थल की आउटर पार्किंग विकसित की जाए. वहीं, ग्रीन काॅरिडोर प्रोजेक्ट के अंतर्गत सड़क चौड़ीकरण के कार्य की समीक्षा में यह पाया गया कि कार्यदायी संस्था द्वारा पर्याप्त मैन पावर नहीं लगाया गया है, जिससे कार्य की प्रगति धीमी है. साथ ही कार्यदायी संस्था द्वारा साइट पर सही से पानी का छिड़काव भी नहीं कराया जा रहा है, जिससे कि हर समय धूल का गुबार उठता है. इस पर उपाध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था मेसर्स भारतीय इन्फ्रा प्राजेक्ट्स लिमिटेड पर पांच लाख का जुर्माना लगाने के आदेश दिये हैं. इसी तरह हेरिटेज जोन में निर्माणाधीन फूड कोर्ट के कार्य में शिथिलता बरतने पर उपाध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था मेसर्स गोमधारी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया. इसके अतिरिक्त तालकटोरा क्षेत्र में काला पहाड़ झील के सौंदर्यीकरण के कार्य की सुस्त प्रगति पर उपाध्यक्ष ने मेसर्स सिंह टेडर्स पर पांच लाख रुपये का जुर्माना रोपित करने के आदेश दिया है. उपाध्यक्ष द्वारा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गयी, जिसमें उन्होंने हैपीनेस पार्क, फ्रेगरेंस पार्क, यूपी दर्शन पार्क व बुद्वा पार्क में प्रचलित कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये.

आवासों की रजिस्ट्री 15 जून से खुलेगी : बैठक के दौरान उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बसंतकुंज योजना के सेक्टर-एन में निर्मित 2256 प्रधानमंत्री आवासों में विकास एवं फिनिशिंग के अवशेष कार्यों की समीक्षा की, जिसमें अवगत कराया गया कि एक सप्ताह के अंदर सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे. इस पर उपाध्यक्ष ने 15 जून से आवासों की रजिस्ट्री खोलने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि 15 जून से 30 जून तक विशेष कैम्प आयोजित करके उक्त योजना के आवंटियों के पक्ष में फ्लैटों की रजिस्ट्री की जाए तथा रजिस्ट्री कराने वाले आवंटियों को तुरंत मौके पर कब्जा प्राप्त कराया जाए. इसके बाद उपाध्यक्ष ने बसंतकुंज योजना के सेक्टर-आई में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाये जा रहे आवासों की समीक्षा की. उपाध्यक्ष ने इसकी टाइमलाइन निर्धारित करते हुए अधिकारियों व ठेकेदारों को निर्देश दिये कि दिसम्बर 2023 तक सभी ब्लाॅकों का निर्माण पूर्ण करा लिया जाए.


बैठक के दौरान उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी बड़े प्रोजेक्ट्स की साइट पर श्रमिकों के बच्चों के लिए गेम एंड ग्रूमिंग शेल्टर विकसित किये जाएं. उपाध्यक्ष ने कहा कि 'इस भीषण गर्मी में श्रमिकों के बच्चे धूप में खेलते हैं, जिससे बीमार होने व चोट लगने का खतरा रहता है. इसे ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए छायेदार स्थान पर शेल्टर बनाये जाएं, जहां उनके खेलने के लिए कुछ खिलौने व पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था हो. उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि यह काम कार्यदायी संस्था को अपने फंड से कराना होगा, जिसे सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी सम्बंधित प्रोजेक्ट का कार्य देख रहे अधिकारी की होगी. बैठक के दौरान उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने इस सम्बंध में निर्देश दिये हैं. इसके अंतर्गत पार्क के बीच में स्थित पाथ-वे के किनारे लगे 104 खम्भों पर एसएस प्लेट लगाई जाएंगी.


यह भी पढ़ें : सपा विधायक वीरेंद्र यादव को सीजेएम कोर्ट ने सुनायी 15 दिन की सजा, आचार संहिता उल्लंघन का मामला

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने विभिन्न परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति के सम्बंध में सोमवार को समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों में शिथिलता बरतने पर तीन कंपनियों पर 11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. उपाध्यक्ष ने अभियंताओं व ठेकेदारों को निर्देशित किया कि समस्त कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराया जाए. इस मौके पर सचिव पवन कुमार गंगवार व मुख्य अभियंता अवधेश तिवारी उपस्थित रहे.

बैठक में दिये गये यह निर्देश
बैठक में दिये गये यह निर्देश


एलडीए उपाध्यक्ष के मुताबिक, बैठक के दौरान उपाध्यक्ष द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्र प्रेरणा स्थल के कार्यों की समीक्षा की गयी. इसमें अवगत कराया गया कि प्रोजेक्ट के अंतर्गत म्यूजियम ब्लाॅक का 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. साथ ही कैफेटेरिया व टाॅयलेट ब्लाॅक का स्ट्रक्चर भी तैयार हो गया है. इस पर उपाध्यक्ष ने टाइमलाइन निर्धारित करते हुए निर्देश दिये कि अक्टूबर 2023 तक सम्पूर्ण स्ट्रक्चर वर्क पूरा करा लिया जाए. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि घैला में कूड़े के ढेर को हटाने के बजाये वहां लेयरिंग, अर्थ फिलिंग व लैंडस्कैप कराके राष्ट्र प्रेरणा स्थल की आउटर पार्किंग विकसित की जाए. वहीं, ग्रीन काॅरिडोर प्रोजेक्ट के अंतर्गत सड़क चौड़ीकरण के कार्य की समीक्षा में यह पाया गया कि कार्यदायी संस्था द्वारा पर्याप्त मैन पावर नहीं लगाया गया है, जिससे कार्य की प्रगति धीमी है. साथ ही कार्यदायी संस्था द्वारा साइट पर सही से पानी का छिड़काव भी नहीं कराया जा रहा है, जिससे कि हर समय धूल का गुबार उठता है. इस पर उपाध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था मेसर्स भारतीय इन्फ्रा प्राजेक्ट्स लिमिटेड पर पांच लाख का जुर्माना लगाने के आदेश दिये हैं. इसी तरह हेरिटेज जोन में निर्माणाधीन फूड कोर्ट के कार्य में शिथिलता बरतने पर उपाध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था मेसर्स गोमधारी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया. इसके अतिरिक्त तालकटोरा क्षेत्र में काला पहाड़ झील के सौंदर्यीकरण के कार्य की सुस्त प्रगति पर उपाध्यक्ष ने मेसर्स सिंह टेडर्स पर पांच लाख रुपये का जुर्माना रोपित करने के आदेश दिया है. उपाध्यक्ष द्वारा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गयी, जिसमें उन्होंने हैपीनेस पार्क, फ्रेगरेंस पार्क, यूपी दर्शन पार्क व बुद्वा पार्क में प्रचलित कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये.

आवासों की रजिस्ट्री 15 जून से खुलेगी : बैठक के दौरान उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बसंतकुंज योजना के सेक्टर-एन में निर्मित 2256 प्रधानमंत्री आवासों में विकास एवं फिनिशिंग के अवशेष कार्यों की समीक्षा की, जिसमें अवगत कराया गया कि एक सप्ताह के अंदर सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे. इस पर उपाध्यक्ष ने 15 जून से आवासों की रजिस्ट्री खोलने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि 15 जून से 30 जून तक विशेष कैम्प आयोजित करके उक्त योजना के आवंटियों के पक्ष में फ्लैटों की रजिस्ट्री की जाए तथा रजिस्ट्री कराने वाले आवंटियों को तुरंत मौके पर कब्जा प्राप्त कराया जाए. इसके बाद उपाध्यक्ष ने बसंतकुंज योजना के सेक्टर-आई में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाये जा रहे आवासों की समीक्षा की. उपाध्यक्ष ने इसकी टाइमलाइन निर्धारित करते हुए अधिकारियों व ठेकेदारों को निर्देश दिये कि दिसम्बर 2023 तक सभी ब्लाॅकों का निर्माण पूर्ण करा लिया जाए.


बैठक के दौरान उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी बड़े प्रोजेक्ट्स की साइट पर श्रमिकों के बच्चों के लिए गेम एंड ग्रूमिंग शेल्टर विकसित किये जाएं. उपाध्यक्ष ने कहा कि 'इस भीषण गर्मी में श्रमिकों के बच्चे धूप में खेलते हैं, जिससे बीमार होने व चोट लगने का खतरा रहता है. इसे ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए छायेदार स्थान पर शेल्टर बनाये जाएं, जहां उनके खेलने के लिए कुछ खिलौने व पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था हो. उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि यह काम कार्यदायी संस्था को अपने फंड से कराना होगा, जिसे सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी सम्बंधित प्रोजेक्ट का कार्य देख रहे अधिकारी की होगी. बैठक के दौरान उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने इस सम्बंध में निर्देश दिये हैं. इसके अंतर्गत पार्क के बीच में स्थित पाथ-वे के किनारे लगे 104 खम्भों पर एसएस प्लेट लगाई जाएंगी.


यह भी पढ़ें : सपा विधायक वीरेंद्र यादव को सीजेएम कोर्ट ने सुनायी 15 दिन की सजा, आचार संहिता उल्लंघन का मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.