लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में साल के आखिरी दिन कई बड़े बदलाव किए गए हैं. निवर्तमान स्वास्थ्य महानिदेशक के रिटायरमेंट के बाद यह बड़े बदलाव सामने आए हैं और शासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी करके नए अधिकारियों को तत्काल अपना पदभार ग्रहण करने के लिए आदेश दिया गया है. सभी नए अधिकारी नए साल के दिन यानी 1 जनवरी 2024 को अपना नया परिवार ग्रहण कर लेंगे.
इसके बाद में स्वास्थ्य महकमें मे नए साल के दौरान कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कोरोना वायरस का नया वेरिएंट आने के बाद स्वास्थ्य महात्मा इसे किस तरह से निपटेगा 2024 में या देखने वाली बात होगी. इन सभी अधिकारियों पर इससे संबंधित चुनौतियां सामने खड़ी होंगी.
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. दीपा त्यागी के सेवानिवृत्त होने के बाद डॉ बृजेश राठौर को नया डीजी हेल्थ बनाया गया (Dr Brijesh Rathore is DG Health in UP). प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग पार्थ सार्थ सेना शर्मा ने यह आदेश जारी किया है. इसके अलावा डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल जो अब तक श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल लखनऊ के निदेशक थे. उनको महानिदेशक प्रशिक्षण के पद पर पदोन्नति करते हुए नया पदभार दे दिया गया है. अब तक इस पद पर तैनात रहे डॉक्टर शैलेश कुमार श्रीवास्तव को महानिदेशक परिवार कल्याण के पद पर काम करने का आदेश प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा की ओर से दिया गया.
माना जा रहा है कि अगले वर्ष होने वाली कई नियुक्तियों और स्वास्थ्य विभाग संबंधित कामों में इन सारे अधिकारियों का जबर्दस्ती योगदान होने जा रहा है. अनेक मेडिकल कॉलेज कार्य रूप ले लेंगे ऐसे में उनकी जिम्मेदारी भी इन्हीं सभी अधिकारियों को देखनी होगी. जबकि लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य तंत्र को और बेहतर बनाने का जिम्मा भी इन्हीं अधिकारियों पर होगा.