ETV Bharat / state

एकेटीयू ने प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की - Registration for engineering colleges admission

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (Dr. APJ Abdul Kalam Technical University) ने प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की.

Etv Bharat
इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय Dr APJ Abdul Kalam Technical University Registration for engineering colleges admission
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 7:41 AM IST

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (Dr. APJ Abdul Kalam Technical University) ने सभी संबद्ध 750 इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया (Registration for engineering colleges admission begins) शुरू कर दी है. एकेटीयू से संबद्ध संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी.

मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित प्रवेश समिति की बैठक में सत्र 2023 24 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया कब से शुरू होगी, इस पर निर्णय लिया गया. ज्ञात हो कि एकेटीयू अपने सभी संबद्ध संस्थाओं में संचालित इंजीनियरिंग होटल मैनेजमेंट एमबीए सहित एक दर्जन से अधिक विषयों में प्रवेश देगा. इसके अलावा प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में संचालित इंजीनियरिंग विषयों में प्रवेश एकेटीयू की ओर से संचालित काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से ही होगा.

4 चक्रों में होगी काउंसलिंग प्रक्रिया: प्रवेश समिति में तय किया गया कि एकेटीयू इस बार 4 चरणों में काउंसलिंग की प्रक्रिया आयोजित करेगा. कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने बताया कि काउंसलिंग में शामिल होने के लिए सभी छात्रों को पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद आवेदन करने वाले सभी छात्रों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. वेरिफिकेशन के बाद छात्रों को सीट चॉइस करने का मौका दिया जाएगा.

इसके बाद स्टेट मेरिट के अनुसार छात्रों को उनकी वाइफ के अनुसार सीट आवंटित की जाएगी. कुलपति ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जेईई मेंस के मेरिट के आधार पर पंजीकरण करा सकते हैं. इसके अलावा सीयूईटी में शामिल छात्रों को पंजीकरण का मौका दिया जाएगा. बीटेक के अलावा दूसरे कोर्सों में इन्हें प्रवेश का मौका मिलेगा. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. पवन त्रिपाठी ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया की चरणवार तिथि जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर घोषित की जाएगी.

8 छात्रों को मिला प्लेसमेंट: विश्वविद्यालय के बीटेक और एमबीए के 8 छात्रों को मल्टीनेशनल कंपनी इंटेलिपाट मित केंपस प्लेसमेंट मिला है. कंपनी की ओर से सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर 7,25,000 का सालाना पैकेज छात्रों को ऑफर किया गया है. चयनित होने वाले छात्रों में सोनाली सिंह चंदेल, अनुष्का जैन, मांताशा कमर, आर्यन गुप्ता, सौरभ त्रिपाठी, अविनाश सिंह गहलोत, मयंक मिश्रा और आनंद श्रीवास्तव शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- पत्नी के मायके जाने पर महिला मित्र के साथ रह रहा था पति, पकड़े जाने पर जमकर हुई पिटाई

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (Dr. APJ Abdul Kalam Technical University) ने सभी संबद्ध 750 इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया (Registration for engineering colleges admission begins) शुरू कर दी है. एकेटीयू से संबद्ध संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी.

मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित प्रवेश समिति की बैठक में सत्र 2023 24 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया कब से शुरू होगी, इस पर निर्णय लिया गया. ज्ञात हो कि एकेटीयू अपने सभी संबद्ध संस्थाओं में संचालित इंजीनियरिंग होटल मैनेजमेंट एमबीए सहित एक दर्जन से अधिक विषयों में प्रवेश देगा. इसके अलावा प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में संचालित इंजीनियरिंग विषयों में प्रवेश एकेटीयू की ओर से संचालित काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से ही होगा.

4 चक्रों में होगी काउंसलिंग प्रक्रिया: प्रवेश समिति में तय किया गया कि एकेटीयू इस बार 4 चरणों में काउंसलिंग की प्रक्रिया आयोजित करेगा. कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने बताया कि काउंसलिंग में शामिल होने के लिए सभी छात्रों को पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद आवेदन करने वाले सभी छात्रों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. वेरिफिकेशन के बाद छात्रों को सीट चॉइस करने का मौका दिया जाएगा.

इसके बाद स्टेट मेरिट के अनुसार छात्रों को उनकी वाइफ के अनुसार सीट आवंटित की जाएगी. कुलपति ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जेईई मेंस के मेरिट के आधार पर पंजीकरण करा सकते हैं. इसके अलावा सीयूईटी में शामिल छात्रों को पंजीकरण का मौका दिया जाएगा. बीटेक के अलावा दूसरे कोर्सों में इन्हें प्रवेश का मौका मिलेगा. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. पवन त्रिपाठी ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया की चरणवार तिथि जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर घोषित की जाएगी.

8 छात्रों को मिला प्लेसमेंट: विश्वविद्यालय के बीटेक और एमबीए के 8 छात्रों को मल्टीनेशनल कंपनी इंटेलिपाट मित केंपस प्लेसमेंट मिला है. कंपनी की ओर से सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर 7,25,000 का सालाना पैकेज छात्रों को ऑफर किया गया है. चयनित होने वाले छात्रों में सोनाली सिंह चंदेल, अनुष्का जैन, मांताशा कमर, आर्यन गुप्ता, सौरभ त्रिपाठी, अविनाश सिंह गहलोत, मयंक मिश्रा और आनंद श्रीवास्तव शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- पत्नी के मायके जाने पर महिला मित्र के साथ रह रहा था पति, पकड़े जाने पर जमकर हुई पिटाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.