लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) जून महीने में अपने छात्रों को नौकरी पाने का मौका देगा. इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों की आधा दर्जन मल्टीनेशनल कंपनियों को कैंपस प्लेसमेंट के लिए आमंत्रित किया है. विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि यह कंपनियां जून में विश्वविद्यालय आएंगी. इस कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. इसकी प्रक्रिया 19 मई से शुरू होगी.
विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले विश्वविद्यालय के छात्रों के हित में निर्णय लेने की बात कही थी. इसी कड़ी में उन्होंने विश्वविद्यालय में अगले एक वर्ष में कई जॉब प्लेसमेंट कराने की तैयारी शुरू की है. कैंपस प्लेसमेंट में आने वाली कंपनियां विभिन्न सेक्टरों में काम करती हैं. इसमें सीमेंट सेक्टर में काम करने वाली कंपनी प्रिज्म जॉनसन अपने यहां विभिन्न पदों के लिए बीटेक सिविल इंजीनियर व एमबीए कोर्स पूरा कर रहे छात्रों को जॉब का मौका देगी. इसी तरह शिक्षा में काम करने वाली इनटैलिपाथ सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन कंपनी यूजी और पीजी के छात्रों का चयन बिजनेस एसोसिएट के पद पर करेगी. सीएंडएस इलेक्टिक कंपनी बीटेक के छात्रों को जॉब ऑफर करेगी. अपग्रेड एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एमबीए छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट करेगी. 99 एकर्स कंपनी एमबीए छात्रों को विभिन्न पदों पर नौकरी पाने का मौका देगी.
नौकरी के साथ इंटर्नशिप कभी मौका मिलेगा
विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि विश्वविद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए खास केंपस प्लेसमेंट करने के लिए सॉफ्टवेयर कंपनी एसेंचर को आमंत्रित किया है. जो बीटेक व एमसीए कर रहे विद्यार्थियों को नौकरी देगी. इसमें सबसे खास बात यह है कि कंपनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की छात्राओं को इस केंपस प्लेसमेंट में विशेष तवज्जो दिया जाएगा. विश्वविद्यालय के टेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग की ओर से डेटा एनालिसिस में ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स निःशुल्क में करा रहा है. एक महीने के इस कोर्स को बीटेक के छात्र कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर के अस्पताल में महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या आरोप, पुलिस जांच में जुटी