ETV Bharat / state

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की विद्या परिषद में कई प्रस्ताव पास

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शनिवार को नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय की अध्यक्षता में विद्या परिषद की बैठक हुई. बैठक में पीएचडी ऑर्डिनेंस में बदलाव सहित कई प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 10:58 AM IST

लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में शनिवार को नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय की अध्यक्षता में विद्या परिषद की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई. बैठक में पीएचडी ऑर्डिनेंस में बदलाव के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है. इसके तहत बीटेक और एमसीए धारी प्रथम श्रेणी में पास छात्रों को सीधे पीएचडी में प्रवेश मिल सकेगा. बता दें, एकेटीयू पीएचडी ऑर्डिनेंस में बदलाव को लेकर तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा ने एक समिति गठित की थी. जिसमें समिति ने ऑर्डिनेंस में बदलाव को लेकर कई अहम सुझाव दिए थे. उस पर विचार करते हुए विश्वविद्यालय की ओर से अंतिम निर्णय लिया गया.


सीयूईटी और गेट के जरिए लेनी होगी एमटेक प्रवेश परीक्षा : विद्या परिषद की बैठक के दौरान दूसरा महत्वपूर्ण फैसला एमटेक को लेकर हुआ. अब एमटेक की प्रवेश परीक्षा सीयूईटी और गेट के जरिए लेना होगा. कोर्स वर्क पूरा करने के बाद निर्धारित ग्रेड मिलने पर पीएचडी में माइग्रेट करने का अवसर दिया जाएगा अन्यथा की स्थिति में एमटेक निर्धारित ऑर्डिनेंस के तहत चलता रहेगा. विद्या परिषद की बैठक में साफ कर दिया गया कि अब नए नियम के तहत पीएचडी में माइग्रेट करने पर पीएचडी ऑर्डिनेंस की व्यवस्था लागू रहेगी. प्रस्ताव के अनुसार सहायक प्रोफेसर स्तर पर चार एवं सह प्रोफेसर स्तर पर 6 अधिकतम पीएचडी रजिस्टर्ड छात्र, हो सकेंगे. साथ ही लगातार तीन आरडीसी बैठकों में गायब रहने पर या संतोषजनक प्रगति वाले शोधार्थियों का पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा. कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे ने बताया प्रत्येक शैक्षिक वर्ष में पीएचडी छात्रों को भी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. इसके अलावा एनईपी के संबंध में बोर्ड ऑफ स्टडीज का पुनर्गठन कर उसमें छात्रों को भी सम्मिलित करने पर मुहर लगी.



बीटेक द्वितीय सेमेस्टर में योगा और स्पोर्ट्स को किया शामिल : विद्या परिषद की बैठक के दौरान बीटेक द्वितीय सेमेस्टर के पाठ्यक्रम में योगा और स्पोर्ट्स को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. वास्तुकला एवं योजना संकाय में आंतरिक गुणवत्ता सेल यानि आईक्यूएसी के गठन के प्रस्ताव पर भी सहमति दी गई. जबकि उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन नोएडा में बीडेस की तरह एमडेस में भी काउंसिलिंग के बाद बची सीटों पर संस्थान स्तर पर प्रवेश लेने के प्रस्ताव को पास कर दिया गया. इसके अलावा सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में एम टेक छात्रों के सीजीपीए से प्रतिशत की गणना के प्रस्ताव को अनुमति दी गई.

यह भी पढ़ें : एनएचएआई करेगा यूपी परिवहन निगम की आठ कार्यशालाओं का कायाकल्प

लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में शनिवार को नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय की अध्यक्षता में विद्या परिषद की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई. बैठक में पीएचडी ऑर्डिनेंस में बदलाव के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है. इसके तहत बीटेक और एमसीए धारी प्रथम श्रेणी में पास छात्रों को सीधे पीएचडी में प्रवेश मिल सकेगा. बता दें, एकेटीयू पीएचडी ऑर्डिनेंस में बदलाव को लेकर तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा ने एक समिति गठित की थी. जिसमें समिति ने ऑर्डिनेंस में बदलाव को लेकर कई अहम सुझाव दिए थे. उस पर विचार करते हुए विश्वविद्यालय की ओर से अंतिम निर्णय लिया गया.


सीयूईटी और गेट के जरिए लेनी होगी एमटेक प्रवेश परीक्षा : विद्या परिषद की बैठक के दौरान दूसरा महत्वपूर्ण फैसला एमटेक को लेकर हुआ. अब एमटेक की प्रवेश परीक्षा सीयूईटी और गेट के जरिए लेना होगा. कोर्स वर्क पूरा करने के बाद निर्धारित ग्रेड मिलने पर पीएचडी में माइग्रेट करने का अवसर दिया जाएगा अन्यथा की स्थिति में एमटेक निर्धारित ऑर्डिनेंस के तहत चलता रहेगा. विद्या परिषद की बैठक में साफ कर दिया गया कि अब नए नियम के तहत पीएचडी में माइग्रेट करने पर पीएचडी ऑर्डिनेंस की व्यवस्था लागू रहेगी. प्रस्ताव के अनुसार सहायक प्रोफेसर स्तर पर चार एवं सह प्रोफेसर स्तर पर 6 अधिकतम पीएचडी रजिस्टर्ड छात्र, हो सकेंगे. साथ ही लगातार तीन आरडीसी बैठकों में गायब रहने पर या संतोषजनक प्रगति वाले शोधार्थियों का पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा. कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे ने बताया प्रत्येक शैक्षिक वर्ष में पीएचडी छात्रों को भी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. इसके अलावा एनईपी के संबंध में बोर्ड ऑफ स्टडीज का पुनर्गठन कर उसमें छात्रों को भी सम्मिलित करने पर मुहर लगी.



बीटेक द्वितीय सेमेस्टर में योगा और स्पोर्ट्स को किया शामिल : विद्या परिषद की बैठक के दौरान बीटेक द्वितीय सेमेस्टर के पाठ्यक्रम में योगा और स्पोर्ट्स को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. वास्तुकला एवं योजना संकाय में आंतरिक गुणवत्ता सेल यानि आईक्यूएसी के गठन के प्रस्ताव पर भी सहमति दी गई. जबकि उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन नोएडा में बीडेस की तरह एमडेस में भी काउंसिलिंग के बाद बची सीटों पर संस्थान स्तर पर प्रवेश लेने के प्रस्ताव को पास कर दिया गया. इसके अलावा सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में एम टेक छात्रों के सीजीपीए से प्रतिशत की गणना के प्रस्ताव को अनुमति दी गई.

यह भी पढ़ें : एनएचएआई करेगा यूपी परिवहन निगम की आठ कार्यशालाओं का कायाकल्प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.