लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भारतीय दंत परिषद नई दिल्ली के सदस्य के पद के लिए मंगलवार को चुनाव हुआ. चुनाव के दौरान 100 प्रतिशत मतदान हुआ. इस चुनाव में 72 लोगों ने मतदान किया, जिसमें से 46 मत पाकर डॉ अनिल चंद्रा अधिष्ठाता दंत विज्ञान संकाय परिषद के सदस्य चुने गए. डॉ अनिल चंद्रा के प्रतिद्वंदी डॉक्टर पवित्र रस्तोगी को 25 मत मिले एक मत अवैध घोषित किया गया.
पहली बार चुनाव से हुआ सदस्य का चयन
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार भारतीय दंत परिषद नई दिल्ली के सदस्य के लिए चुनाव कराया गया है. इससे पहले सदस्य मनोनीत किए जाते थे.
राज्यपाल से की गई थी शिकायत
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के दंत संकाय का चुनाव मंगलवार को हुआ. चुनाव से पहले हाईकोर्ट के अधिवक्ता प्रदीप कुमार वर्मा ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को शिकायत पत्र भेजा था. अपने पत्र में प्रदीप कुमार ने चुनाव में प्रशासन की मनमानी और नियमों के विरुद्ध मतदाताओं को शामिल करने को लेकर सवाल खड़े किए थे. प्रदीप कुमार ने आनंदीबेन पटेल से मामले की जांच कराकर केजीएमयू प्रशासन की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की थी.