लखनऊ: राजधानी लखनऊ की बीकेटी ग्राम पंचायत का जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरो) गिरीश चंद साहू ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गांव में कराए जा रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता में तमाम खामियां मिली, जिसके बाद उन्होंने निर्माण सामग्री की जांच के लिए नमूने लिए. उन्होंने कहा कि अगर जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी पाई गई, तो ग्राम पंचायत के सचिव और ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसके बाद अब सोमवार को डीपीआरओ गिरीश चंद्र साहू ने गुलालपुर ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय के निर्माण में लगाई जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच की. डीपीआरओ के मुताबिक देखने में ही निर्माण सामग्री ठीक नहीं लगी. इसलिए निर्माण सामग्री का सैंपल ले लिया गया है, जिसकी प्रयोगशाला में जांच कराई जाएगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद यदि ग्राम प्रधान या सचिव दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.