लखनऊ: राजधानी में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास के पास रेलवे अफसर आरडी बाजपेई की पत्नी-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कुछ देर बाद पुलिस ने खुलासा किया कि उनकी नाबालिग बेटी ने ही दोनों की हत्या की है. बताया गया कि आरडी बाजपेई की बेटी डिप्रेशन से ग्रसित है. इस दोहरे हत्याकांड में रेलवे अधिकारी आरडी बाजपेई ने एक अज्ञात के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे का कोविड-19 कॉल के तहत पोस्टमार्टम कराया गया. रविवार दोपहर बाद आरडी बाजपेई की पत्नी और बेटे का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा.
मीडिया कर्मियों ने आरडी बाजपेई और उनके परिजनों से बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई भी इस घटना के बारे में बात करने को तैयार नहीं है. सुबह से ही घर के बाहर पुलिस और आरपीएफ तैनात कर दी गई है. आरडी बाजपेई के परिजन और पुलिस के अधिकारियों के अलावा पुलिस किसी को भी अंदर आने-जाने के लिए अनुमति नहीं दे रही है. कुछ देर बाद उनके परिजन शव के अंतिम संस्कार के लिए निकल सकते हैं.
बता दें, घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने आरडी बाजपेई की नाबालिग बेटी को गिरफ्तार कर लिया था. इस घटना के बाद आरडी बाजपेई ने थाने में एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत करवाया है