लखनऊ: डीओपीटी, भारत सरकार ने मैनपावर सप्लाई में भ्रष्टाचार के मामले में रिपोर्ट तलब की है. एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर की शिकायत पर इसमें मुख्य सचिव तथा अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा की कथित भूमिका के संबंध में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.
नूतन ने शिकायत में कहा था कि इन अफसरों के दवाब में मेसर्स हर्ष इंटरप्राइजेज के मुन्ना तिवारी को प्रदेश के कई मेडिकल कॉलेज में मैनपावर सप्लाई में अनियमित ढंग से काम दिया गया है. इसमें बदायूं मेडिकल कॉलेज में बिना सरकारी अग्रीमेंट के मैनपावर का काम दिए जाने, तमाम मेडिकल कॉलेज द्वारा उनके फर्म के मद्देनज़र टेंडर की शर्तों में बदलाव करने, कन्नौज मेडिकल कॉलेज में जेम के माध्यम से की गई निविदा में अनियमितता किए जाने जैसे आरोप शामिल थे.
इसे भी पढ़ें-अवैध कब्जे को लेकर दबंगों पर युवती को मारने-पीटने का आरोप
आरोप है कि दबाव में नहीं हुई कार्रवाई
यह भी कहा गया था कि निदेशक आतंरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा द्वारा सचिव, चिकित्सा शिक्षा अनुभाग-1 को भेजी गयी 15 पेज की रिपोर्ट पांच सितम्बर 2019 में भ्रष्टाचार के पूरे सबूत दर्ज हैं. किन्तु दवाब में इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. नूतन ठाकुर ने बताया कि डीओपीटी के अवर सचिव केसी राजू ने इस शिकायत को मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव को भेजते हुए समुचित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं.