लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार धर्म का प्रचार कर रही है तो स्थानीय दबंग धार्मिक स्थलों के निर्माण को तोड़ रहे हैं. ताजा मामला मड़ियांव क्षेत्र अंतर्गत फैजुल्लागंज प्रथम सिमरागौड़ी का है. यहां पर नगर निगम रामलीला ग्राउंड की दीवार का निर्माण करा रहा है. इसको देर रात नैना सिंह और उसके साथी दबंगों ने बुलडोजर से गिरवा दिया. इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
ये है पूरा मामला
मड़ियांव थाना क्षेत्र के सिमरागौड़ी में नगर निगम जोन 3 के रामलीला मैदान में भवन का निर्माण कराया जा रहा है. इसको देर रात नैना सिंह और उसके साथी दबंगों ने बुलडोजर से गिरवा दिया. इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम की कार्यदायी संस्था और नैना सिंह के बीच रास्ते को लेकर कोर्ट में मामला लंबित है. इसकी सुनवाई की तारीख 20 जनवरी 2021 है. उस सुनवाई का इंतजार न करते हुए नैना सिंह और उसके साथियों ने रामलीला मैदान की अर्द्ध निर्मित दीवारों को गिरा दिया है.
नगर निगम करेगा कार्रवाई
स्थानीय सभासद रामकिशोर का कहना है कि फजुल्लागंज प्रथम के सिमरगौड़ी में नगर निगम रामलीला मैदान में निर्माण करा रहा है. नैना सिंह और उसके दबंग साथियों ने मिलकर धार्मिक स्थल की दीवार को गिरा दिया है. यह नगर निगम की संपत्ति है. इसको संज्ञान में लेकर नगर निगम कार्रवाई करेगा.