ETV Bharat / state

Lucknow News: पानी की तलाश में जंगल से भटके बारहसिंघा को कुतों ने दौड़ाया, ग्रामीणों ने बचाया - निगोहा पशु चिकित्सालय

लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र में पानी की तलाश में एक बारहसिंघा गांव पहुंच गया. बारहसिंघा को कुत्ते दौड़ाकर नोचने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने उसे बचाया और पुलिस के हवाले कर दिया.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 10:28 PM IST

लखनऊ: नगराम थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जंगल से भटक कर नर बारासिंघा गांव पहुंच गया. इस दौरान बारासिंघा को देख कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. आसपास के ग्रामीणों ने बारासिंघा को कुत्तों से बचाकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल बारासिंघा को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया.

बता दें कि नगराम थाना क्षेत्र में एक बारहसिंघा पानी की तलाश में जंगल से भटक कर गड़ाडियन खेड़ा गांव पहुंच गया. बारहसिंघा को देख ग्रामीणों के कुत्तों ने दौड़ाकर उस पर हमला बोल दिया. बारासिंघा की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे कुत्तों से बचाकर मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे 112 की टीम कमांडर एससी धीरज तिवारी, सब कमांडर कांस्टेबल सुजीत सिंह, चालक विनय सिंह ने बुरी तरह से घायल बारासिंघा को खेतों से उठाकर पेड़ की छांव में रखा.

इसके बाद बारासिंघा को पानी पिलाया. पुलिस ने तत्काल मामले की जानकारी वन विभाग को दी. वहीं, मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए निगोहा पशु चिकित्सालय लेकर गए. जहां उसका इलाज किया गया. वन विभाग के अनुसार बारासिंघा की हालत ठीक है.

लखनऊ: नगराम थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जंगल से भटक कर नर बारासिंघा गांव पहुंच गया. इस दौरान बारासिंघा को देख कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. आसपास के ग्रामीणों ने बारासिंघा को कुत्तों से बचाकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल बारासिंघा को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया.

बता दें कि नगराम थाना क्षेत्र में एक बारहसिंघा पानी की तलाश में जंगल से भटक कर गड़ाडियन खेड़ा गांव पहुंच गया. बारहसिंघा को देख ग्रामीणों के कुत्तों ने दौड़ाकर उस पर हमला बोल दिया. बारासिंघा की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे कुत्तों से बचाकर मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे 112 की टीम कमांडर एससी धीरज तिवारी, सब कमांडर कांस्टेबल सुजीत सिंह, चालक विनय सिंह ने बुरी तरह से घायल बारासिंघा को खेतों से उठाकर पेड़ की छांव में रखा.

इसके बाद बारासिंघा को पानी पिलाया. पुलिस ने तत्काल मामले की जानकारी वन विभाग को दी. वहीं, मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए निगोहा पशु चिकित्सालय लेकर गए. जहां उसका इलाज किया गया. वन विभाग के अनुसार बारासिंघा की हालत ठीक है.

यह भी पढे़ं-Lucknow Crime News : होली मिलन के दौरान दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

यह भी पढे़ं-Lucknow News : टेंपो की छत पर खड़े होकर डांस करने का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.