लखनऊ: राजधानी के जानकीपुरम थाना क्षेत्र स्थित मुस्लिम नगर में रविवार की शाम एक नवजात का शव पड़ा हुआ मिला था. जिसको देख राहगीरों ने इस घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कुत्तों ने नोच डाला था नवजात का शव
इंस्पेक्टर जानकीपुरम रंजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि मुस्लिम नगर रेलवे लाइन के पास 6-7 माह के नवजात का शव पड़ा होने की पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव के बारे में आस-पास के लोगों से जानकारी हासिल की है. नवजात का शव एक दिन पुराना लग रहा था. जिसे कुत्तों ने नोच डाला था. पुलिस ने शव के बारे में लोगों से पूछताछ की, लेकिन शव के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
मां-बाप को मिले सजा
जानकीपुरम थानाध्यक्ष रंजीत सिंह भदौरिया का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग और महिलाएं यहां नवजात का शव ऐसे फेंकने वाले मां-बाप को कोस रहे थे. साथ ही उस बच्चे के मां-बाप के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल उस नवजात बच्चे के परिजन के बारे में जानकारी हासिल नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.