लखनऊ: शासन ने बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के पदोन्नति और जिले के अंदर व दूसरे जिले में परस्पर तबादले के लिए प्रक्रिया 31 दिसंबर को शुरू की थी. इसके तहत 6 जनवरी को सभी शिक्षकों को पद्गति के अनुसार उन्हें विद्यालय आवंटन किए जाने हैं. इसी कड़ी में 5 जनवरी शुक्रवार से 12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के संदर्भ में शैक्षिक एवं प्रशिक्षण अभिलेख के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है.
इसके बाद 6 जनवरी को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में शामिल अभ्यर्थियों के आधार पर अंतिम सूची जिलेवार पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी. इसके बाद 7 जनवरी से चयनित सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा. जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी हो जाएगा, उनको 11 से 13 जनवरी तक परस्पर तबादले के लिए रिलीविंग और जॉइनिंग की प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
प्रदेश के परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापक के 12460 शिक्षक भर्ती के बचे पदों पर काउंसलिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 5 जनवरी से होगी. इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की तरफ से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट http://basiceducation.up.gov.in से काउंसलिंग की डिटेल देख सकते हैं.
23152 शिक्षकों को मिल सकता है फायदाः सचिव बेसिक शिक्षा प्राधिकरण प्रताप सिंह बघेल की तरफ से जारी आदेश के बाद पूरे प्रदेश में करीब 20 से 25000 शिक्षकों को परस्पर तबादले व पदोन्नति का लाभ मिलेगा. इस दौरान पारस्परिक अंत: और अंतर जनपदीय स्थानांतरण शिक्षक वर्तमान विद्यालय से कार्मिक होकर दूसरे विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करेंगे. ज्ञात हो कि बीते साल 2 जून 2023 को विभाग की तरफ से स्थानांतरण के लिए आदेश जारी हुआ था. इसके बाद बेसिक शिक्षा परिषद में स्थानांतरण की प्रक्रिया चल रही है.
ये भी पढ़ेंः PHD एडमिशन के नियम बदले: अब 50% अंक लाने वाले स्टूडेंट भी कर सकेंगे एप्लाई