लखनऊ: कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए पूरे देशवासियों से पीएम मोदी ने सतर्क रहने की अपील की है. वहीं यूपी सरकार भी वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है. इसके बावजूद लोक बंधु हॉस्पिटल व सिविल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी को बुखार हो गया, जिसके बाद उन्होंने करोना वायरस की जांच के लिए सैंपल केजीएमसी के लिए भेजा है.
कनिका कपूर की पार्टी का प्रकोप सिविल हॉस्पिटल के डायरेक्टर तक पहुंचा
कोरोना वायरस जहां पूरे विश्व में आतंक मचाए हुए हैं, वहीं लखनऊ में भी इस वायरस ने अपने चपेट में कई लोगों को ले लिया है. ताजा मामला राजधानी के सिविल हॉस्पिटल का है. जहां लोक बंधु हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से मुलाकात की थी. स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस की पॉजिटिव कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए थे. जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का कोरोना टैक्स नेगेटिव आया है, लेकिन डीएस नेगी को बुखार की शिकायत होने पर उन्होंने अपना करोना टेस्ट कराने के लिए सैंपल केजीएमसी भेजा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: आधे से भी कम कर्मचारी पहुंचे सचिवालय
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टरों पर भी पढ़ा कोरोना का असर
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टरों को भी इस वायरस ने अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. डॉ. डीएस नेगी जोकि सिविल हॉस्पिटल व लोक बंधु हॉस्पिटल के निदेशक हैं, जिनकी देखरेख में दोनों हॉस्पिटलों में कोरोना वायरस के संदिग्धों का इलाज चल रहा है. सोमवार को करोना वायरस के संदिग्ध लक्षण दिखने पर उन्होंने अपना सैंपल लखनऊ के केजीएमसी मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजा है.