ETV Bharat / state

.. तो अवैध संबंध में हुई डॉक्टर की पत्नी की हत्या? CCTV फुटेज में युवक के साथ जाती दिखी रिमझिम - डेंटिस्ट डॉ विश्वजीत चतुर्वेदी की पत्नी रिमझिम

डेंटिस्ट डॉ. विश्वजीत चतुर्वेदी की पत्नी रिमझिम हत्या मामले में पटना पुलिस जांच तेज कर दी है. इस मामले में पुलिस के हाथ CCTV Footage लगा है, जिसमें रिमझिम एक युवक के साथ कार में सवार हो कर जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

रिमझिम हत्या मामले
रिमझिम हत्या मामले
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 10:37 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 11:04 PM IST

लखनऊ/पटना: गाजीपुर के डेंटिस्ट डॉ. विश्वजीत चतुर्वेदी की पत्नी रिमझिम हत्या ( Doctor Wife Rimjhim Chaturvedi Murder ) मामले में पटना पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज ( CCTV Footage ) लगा है. सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि रिमझिम पार्लर से निकलने के बाद एक युवक के साथ कार में सवार होकर कहीं जा रही है.

पुलिस अब यह जानने की कोशिश में जुटी है कि वह युवक कौन था, जिसके साथ रिमझिम कार पर सवार होकर गई थी. वारदात के पीछे शक की सबसे बड़ी सूई रिमझिम चतुर्वेदी के अवैध संबंध ( Illicit Relationship ) की तरफ घूम रही है. हालांकि घटना के बारे में पटना पुलिस ( Patna Police ) फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो सीसीटीवी फुटेज से काफी कुछ मामला स्पष्ट हो गया है.

बता दें कि मंगलवार को देर शाम रिमझिम घर से निकली थी. इसके बाद पूरी रात वह घर वापस नहीं आयी. बुधवार को खेत से उसकी लाश मिली थी. रिमझिम की गोली मारकर हत्या की गई थी. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उसकी हत्या क्यों की गई थी.

हालांकि पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से पटना पुलिस बच रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच पटना पुलिस काफी तेजी से काम कर रही है. बहुत जल्द ही इस मामले की खुलासा कर देगी. जानकारी के अनुसार, रिमझिम पार्लर के साथ और कई बिजनेस से जुड़ी थी. ऐसे में शक की सूई कई ओर घूम रही है.वारदात के पीछे शक की सबसे बड़ी सुई अवैध संबंध के पॉइंट पर घूम रही है.

इसे भी पढ़ें - फाफामऊ हत्याकांड पर प्रियंका गांधी : 'शिकायत करने पर हंसते थे पुलिस वाले, आज दहशत में हैं बच गये लोग'

बता दें कि पटना के नौबतपुर थाना ( Naubatpur Police Station ) इलाके में रिमझिम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रिमझिम पटना के एसके पुरी थाने के कृष्ण कुंज अपार्टमेंट में रहती थी.

गौरतलब है कि रिमझिम साल 2001 में डॉ विश्वजीत चतुर्वेदी से लव मैरिज की थी. बताया जा रहा है कि रिमझिम का मायका बक्सर है, वहीं उसका ससुराल गाजीपुर ( उत्तर प्रदेश ) में है. गौरतलब है कि विश्वजीत चतुर्वेदी डेंटिस्ट हैं और गाजीपुर में क्लिनिक चलाते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

लखनऊ/पटना: गाजीपुर के डेंटिस्ट डॉ. विश्वजीत चतुर्वेदी की पत्नी रिमझिम हत्या ( Doctor Wife Rimjhim Chaturvedi Murder ) मामले में पटना पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज ( CCTV Footage ) लगा है. सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि रिमझिम पार्लर से निकलने के बाद एक युवक के साथ कार में सवार होकर कहीं जा रही है.

पुलिस अब यह जानने की कोशिश में जुटी है कि वह युवक कौन था, जिसके साथ रिमझिम कार पर सवार होकर गई थी. वारदात के पीछे शक की सबसे बड़ी सूई रिमझिम चतुर्वेदी के अवैध संबंध ( Illicit Relationship ) की तरफ घूम रही है. हालांकि घटना के बारे में पटना पुलिस ( Patna Police ) फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो सीसीटीवी फुटेज से काफी कुछ मामला स्पष्ट हो गया है.

बता दें कि मंगलवार को देर शाम रिमझिम घर से निकली थी. इसके बाद पूरी रात वह घर वापस नहीं आयी. बुधवार को खेत से उसकी लाश मिली थी. रिमझिम की गोली मारकर हत्या की गई थी. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उसकी हत्या क्यों की गई थी.

हालांकि पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से पटना पुलिस बच रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच पटना पुलिस काफी तेजी से काम कर रही है. बहुत जल्द ही इस मामले की खुलासा कर देगी. जानकारी के अनुसार, रिमझिम पार्लर के साथ और कई बिजनेस से जुड़ी थी. ऐसे में शक की सूई कई ओर घूम रही है.वारदात के पीछे शक की सबसे बड़ी सुई अवैध संबंध के पॉइंट पर घूम रही है.

इसे भी पढ़ें - फाफामऊ हत्याकांड पर प्रियंका गांधी : 'शिकायत करने पर हंसते थे पुलिस वाले, आज दहशत में हैं बच गये लोग'

बता दें कि पटना के नौबतपुर थाना ( Naubatpur Police Station ) इलाके में रिमझिम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रिमझिम पटना के एसके पुरी थाने के कृष्ण कुंज अपार्टमेंट में रहती थी.

गौरतलब है कि रिमझिम साल 2001 में डॉ विश्वजीत चतुर्वेदी से लव मैरिज की थी. बताया जा रहा है कि रिमझिम का मायका बक्सर है, वहीं उसका ससुराल गाजीपुर ( उत्तर प्रदेश ) में है. गौरतलब है कि विश्वजीत चतुर्वेदी डेंटिस्ट हैं और गाजीपुर में क्लिनिक चलाते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 26, 2021, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.