ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ने लोहिया संस्थान के अफसरों को किया तलब, अस्पताल में एमएलसी से अभद्रता, चिकित्सक बर्खास्त - राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज कराने पहुंचे भाजपा विधानसभा परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी से अभद्रता की गई. अस्पताल में इलाज नहीं दिया गया, जिसके बाद डाॅक्टर को बर्खास्त कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 8:03 AM IST

लखनऊ : डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज कराने आए विधान परिषद सदस्य ने डॉक्टर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया. शिकायत के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना को गंभीरता से लिया. संस्थान प्रशासन को सदन में तलब किया. डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. संस्थान प्रशासन ने डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया है. साथ ही ईएमओ को चेतावनी दी गई है.

बता दें कि बुधवार की रात करीब 10:30 बजे एक विधान परिषद सदस्य की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उनका चालक उन्हें लेकर लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में पहुंचा. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक पर अभद्रता का आरोप लगाया गया‌. विधान परिषद सदस्य की शिकायत का डिप्टी सीएम ने संज्ञान लिया. उन्होंने संस्थान प्रशासन को तलब किया. मामले की जांच के आदेश दिए. आनन-फानन में संस्थान प्रशासन ने जांच कराई. जांच में डॉक्टर दोषी पाए गए. डिप्टी सीएम के आदेश के बाद डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया. साथ ही इमरजेंसी के ईएमओ को चेतावनी दी गई.

कठोर कार्रवाई होगी : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सदन में कहा कि 'जनप्रतिनिधियों, जनसामान्य रोगी एवं उनके परिवार से अभद्रता करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि ऐसा कोई भी मामला संज्ञान में आएगा तो स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार की तरफ से दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी.'

अस्पतालों में बनाई जाएगी हेल्प डेस्क : डिप्टी सीएम ने कहा कि 'सभी प्रमुख अस्पताल, संस्थानों में जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्यों के लिए हेल्प डेस्क बनाई जाएगी ताकि इलाज में किसी भी असुविधा से बचाया जा सके. हेल्प डेस्क का संचालन 24 घंटे होगा. फिलहाल लखनऊ के प्रत्येक अस्पताल, चिकित्सा संस्थानों में एक अलग से वीआईपी काउंटर की व्यवस्था की जाएगी. उस काउंटर में जनसंपर्क अधिकारी की तैनाती की जाएगी. यह भी निर्देश दिये गये हैं कि संबंधित संपर्क अधिकारी का नाम एवं उसका मोबाइल नम्बर भी उक्त काउंटर पर भी अंकित किया जाये ताकि जनप्रतिनिधियों द्वारा संपर्क करने पर तत्काल प्रभाव से उन्हें चिकित्सा संबंधी समस्त सेवाएं समय एवं सुचारू रूप से उपलब्ध करायी जा सकें.

डॉ. सोनिया को लोहिया संस्थान का भी सौंपा गया अतिरिक्त कार्यभार : केजीएमयू की नव नियुक्त कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद अब डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का भी कार्यभार देखेंगी. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने डॉ. सोनिया को लोहिया संस्थान का कार्यवाहक निदेशक बनाने का आदेश जारी किया है. राज्यपाल ने अपने आदेश में यह कहा है कि जब तक नियमित निदेशक की नियुक्ति न हो जाने व अग्रिम आदेशों तक डॉ. सोनिया नित्यानंद केजीएमयू की कुलपति के साथ ही लोहिया संस्थान का काम देखेंगी. राज्यपाल के निर्देशानुसार उनके अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर एम. बोबडे ने गुरुवार को आदेश जारी किया है.

बता दें कि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की नई कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने बीते बुधवार को कुलपति ले.जन (डॉ.) बिपिन पुरी के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद उनसे चार्ज लेकर कार्यभार ग्रहण किया था. प्रो. सोनिया नित्यानंद ने अब तक डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक का कार्यभार संभाला है. प्रो. नित्यानंद किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की दूसरी महिला कुलपति हैं. इस मौके पर केजीएमयू के सभी विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी मौजूद रहे. लोहिया संस्थान की निदेशक बनने से पहले वह संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के हिमेटोलॉजी एंड स्टेम सेल रिसर्च सेंटर की आचार्य और विभागाध्यक्ष रह चुकी हैं.

यह भी पढ़ें : इंड्रस्टी डिपार्टमेंट में दागी अफसरों की पोस्टिंग के मुद्दे पर सरकार ने साधी चुप्पी, सदन में कही ये बात

लखनऊ : डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज कराने आए विधान परिषद सदस्य ने डॉक्टर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया. शिकायत के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना को गंभीरता से लिया. संस्थान प्रशासन को सदन में तलब किया. डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. संस्थान प्रशासन ने डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया है. साथ ही ईएमओ को चेतावनी दी गई है.

बता दें कि बुधवार की रात करीब 10:30 बजे एक विधान परिषद सदस्य की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उनका चालक उन्हें लेकर लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में पहुंचा. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक पर अभद्रता का आरोप लगाया गया‌. विधान परिषद सदस्य की शिकायत का डिप्टी सीएम ने संज्ञान लिया. उन्होंने संस्थान प्रशासन को तलब किया. मामले की जांच के आदेश दिए. आनन-फानन में संस्थान प्रशासन ने जांच कराई. जांच में डॉक्टर दोषी पाए गए. डिप्टी सीएम के आदेश के बाद डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया. साथ ही इमरजेंसी के ईएमओ को चेतावनी दी गई.

कठोर कार्रवाई होगी : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सदन में कहा कि 'जनप्रतिनिधियों, जनसामान्य रोगी एवं उनके परिवार से अभद्रता करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि ऐसा कोई भी मामला संज्ञान में आएगा तो स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार की तरफ से दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी.'

अस्पतालों में बनाई जाएगी हेल्प डेस्क : डिप्टी सीएम ने कहा कि 'सभी प्रमुख अस्पताल, संस्थानों में जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्यों के लिए हेल्प डेस्क बनाई जाएगी ताकि इलाज में किसी भी असुविधा से बचाया जा सके. हेल्प डेस्क का संचालन 24 घंटे होगा. फिलहाल लखनऊ के प्रत्येक अस्पताल, चिकित्सा संस्थानों में एक अलग से वीआईपी काउंटर की व्यवस्था की जाएगी. उस काउंटर में जनसंपर्क अधिकारी की तैनाती की जाएगी. यह भी निर्देश दिये गये हैं कि संबंधित संपर्क अधिकारी का नाम एवं उसका मोबाइल नम्बर भी उक्त काउंटर पर भी अंकित किया जाये ताकि जनप्रतिनिधियों द्वारा संपर्क करने पर तत्काल प्रभाव से उन्हें चिकित्सा संबंधी समस्त सेवाएं समय एवं सुचारू रूप से उपलब्ध करायी जा सकें.

डॉ. सोनिया को लोहिया संस्थान का भी सौंपा गया अतिरिक्त कार्यभार : केजीएमयू की नव नियुक्त कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद अब डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का भी कार्यभार देखेंगी. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने डॉ. सोनिया को लोहिया संस्थान का कार्यवाहक निदेशक बनाने का आदेश जारी किया है. राज्यपाल ने अपने आदेश में यह कहा है कि जब तक नियमित निदेशक की नियुक्ति न हो जाने व अग्रिम आदेशों तक डॉ. सोनिया नित्यानंद केजीएमयू की कुलपति के साथ ही लोहिया संस्थान का काम देखेंगी. राज्यपाल के निर्देशानुसार उनके अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर एम. बोबडे ने गुरुवार को आदेश जारी किया है.

बता दें कि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की नई कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने बीते बुधवार को कुलपति ले.जन (डॉ.) बिपिन पुरी के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद उनसे चार्ज लेकर कार्यभार ग्रहण किया था. प्रो. सोनिया नित्यानंद ने अब तक डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक का कार्यभार संभाला है. प्रो. नित्यानंद किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की दूसरी महिला कुलपति हैं. इस मौके पर केजीएमयू के सभी विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी मौजूद रहे. लोहिया संस्थान की निदेशक बनने से पहले वह संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के हिमेटोलॉजी एंड स्टेम सेल रिसर्च सेंटर की आचार्य और विभागाध्यक्ष रह चुकी हैं.

यह भी पढ़ें : इंड्रस्टी डिपार्टमेंट में दागी अफसरों की पोस्टिंग के मुद्दे पर सरकार ने साधी चुप्पी, सदन में कही ये बात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.