लखनऊ: जनपद के गाजीपुर थाना अंतर्गत एक क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोप है कि डॉक्टर ने पहले युवती की फोटो खींची और फिर उसे एडिट करके ब्लैकमेल कर युवती के साथ दुष्कर्म किया. परिजनों की तरहीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सोमवार को आरोपी डॉक्टर शेखर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक युवती रोज की तरह गाजीपुर के एक ब्लॉक में छोटे-छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जाती थी. इस बीच डॉक्टर शेखर सिंह द्वारा चुपके से युवती की फोटो खींचकर उसे एडिट किया गया. उसके बाद युवती को अश्लील फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा और डरा धमकाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए.
यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार डंफर ने महिंद्रा क्वांटो और टेंपो में मारी जोरदार टक्कर, कई घायल
वहीं, जब युवती गर्भवती हो गई तब जबरन डॉक्टर ने युवती को दवा भी खिलाई. डरी सहमी युवती ने जब परिजनों को घटना के संबंध में अवगत कराया तो परिजन आक्रोशित हो गए और गाजीपुर पुलिस को घटना के खिलाफ तहरीर दी. आरोप है कि इस बीच पुलिस कार्रवाई करने के बजाए युवती के परिजनों से समझौता को लेकर दबाव बनाती रही. लेकिन जैसे ही घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जिसके चलते तत्काल प्रभाव से अधिकारियों के निर्देश पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
गाजीपुर थाना प्रभारी रामेश्वर कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की कार्रवाई जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप