लखनऊः गुरुवार को सीएए पर उपद्रवियों ने जिन सरकारी और गैर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है. उसकी भरपाई उपद्रवियों की संपत्ति से ही की जाएगी. इस आशय का निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पहले ही दे चुके हैं.
चार टीमों का गठन
इसी को ध्यान में रखते हुए लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को टीमें गठित की. प्रदर्शनकारियों को चिन्हिंत करके उनके यहां लेटर जारी किया. इस लेटर में 7 दिनों के अंदर रिवेन्यू जमा करने की बात कही गई है. इस कार्रवाई के लिए चार टीमें गठित की गई हैं. ये टीमें पूर्वी लखनऊ, पश्चिमी, ट्रांस गोमती और ग्रामीण क्षेत्र के लिए बनाई गई हैं.
डीएम ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान जितना भी नुकसान हुआ है. उसकी वसूली उन उपद्रवियों से की जाएगी. उन्होंने बताया कि यदि 7 दिनों के अंदर लेटर पर जारी रकम की भरपाई नहीं करते हैं तो शासन से लेटर जारी कर उनकी संपत्ति कुर्क कर, राज्य संपत्ति और गैर राज्य संपत्ति के नुकसान की भरपाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- CAA विरोध : लखनऊ में एक प्रदर्शनकारी की मौत, योगी बोले- उपद्रवियों की संपत्ति जब्त होगी
नागरिक भी नुकसान की कर सकते हैं शिकायत
डीएम ने बताया कि आम नागिरक का नुकसान हुआ है, तो वह संबंधित एडीएम से शिकायत कर सकते हैं. शिकायत के आधार पर जांच की जाएगी. यदि जांच में सही पाई जाती है तो उस व्यक्ति के नुकसान की भरपाई भी उन व्यक्तियों से कराई जाएगी.
मीडिया भी कर सकती है अपने नुकसान की शिकायत
उन्होंने बताया कि मीडिया की ओबी जलाई गई हैं या तोड़ी गई है. वह भी अपने संबंधित अधिकारी से शिकायत करें. उसकी भी भरपाई उन्हें चिन्हित उपद्रवियों से कराई जाएगी. क्योंकि किसी भी व्यक्ति को सरकारी और गैर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का अधिकार नहीं है.
23 दिसंबर तक बंद की गई नेट सुविधा
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन के सभी अधिकारी दौरा कर रहे हैं और जो भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करते हुए दिखाई देता है. उसे तत्काल गिरफ्तार किया जा रहा है. साथ ही राजधानी में 23 दिसंबर तक नेट सुविधा बंद रहने का आदेश दिया है.