लखनऊ: शासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बांदा के जिलाधिकारी को देर रात हटा दिया. बता दें कि आईएएस आंनद कुमार सिंह डीएम बांदा के पद पर तैनात थे. शासन ने बांदा के लिए नए जिलाधिकारी की नियुक्ति भी कर दी है.
आईएएस अनुराग पटेल को बांदा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. अनुराग पटेल विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में तैनात थे. पूर्व जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह द्वित्तीय को डीएम बांदा से एपीसी ब्रांच में विशेष सचिव बनाया गया है. दोनों ही अफसरों को तत्काल पदभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है.
आईएएस अनुराग पटेल फरुखाबाद और मिर्जापुर के भी डीएम रह चुके हैं. बताया जाता है कि आनंद कुमार सिंह पर शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप था. इसी शिकायत पर उनको हटाया गया है.
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. उनकी जगह पीएसी सीतापुर में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्र को बांदा में एएसपी के पद पर तैनाती दी गई है.
यह भी पढ़ें : योगी सरकार का बड़ा तोहफा : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 1500 तक बढ़ा मानदेय, सितंबर की एक तारीख से लागू