ETV Bharat / state

हॉस्पिटल को दिन में 2 बार पोर्टल पर दर्ज कराना होगा बेड का विवरण - केजीएमयू

राजधानी लखनऊ में डीएम ने केजीएमयू स्थित कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया गया कि हॉस्पिटल प्रतिदिन दिन में 2 बार प्रातः 8 बजे और शाम 4 बजे पोर्टल पर श्रेणीवार उपलब्ध-भरे हुए आईसीयू, एचडीयू और ऑक्सीजनयुक्त आइसोलेशन बेड, एल1, एल 2, एल 3 जो भी हॉस्पिटल में उपलब्ध हैं, उसकी स्थिति का विवरण दर्ज कराएं.

डीएम लखनऊ
डीएम लखनऊ
author img

By

Published : May 12, 2021, 11:03 PM IST

लखनऊ : प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने केजीएमयू स्थित कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण में प्रमुख सचिव और जिलाधिकारी ने कोविड केयर सेंटर पहुंचकर गहन समीक्षा की. समीक्षा में निर्देश दिया कि हॉस्पिटल में निरंतर साफ-सफाई, सेनिटाइजेशन आदि की निरंतर व्यवस्था की जाए. साथ ही, कोविड रोगियों को उपलब्ध कराए जा रहे उपचार की व्यवस्था का भी समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि हॉस्पिटल प्रतिदिन दिन में 2 बार प्रातः 8 बजे और शाम 4 बजे पोर्टल पर श्रेणीवार उपलब्ध/भरे हुए आईसीयू, एचडीयू और ऑक्सीजनयुक्त आइसोलेशन बेड एल-1, एल-2, एल-3 जो भी हॉस्पिटल में उपलब्ध हैं, उसकी स्थिति का विवरण दर्ज कराएं.

इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर में अब बीबकॉल बनाएगी कोवैक्सीन, हर माह तैयार करेगी डेढ़ करोड़ डोज

किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं की जाएगी बर्दाश्त

प्रमुख सचिव ने निर्देश दिया कि कोविड रोगियों को उच्च स्तर का उपचार उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाए. उपचार में किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि हास्पिटल में स्थापित ट्राइएज/होल्डिंग एरिया में समुचित जगह उपलब्ध रहे. साथ ही किसी भी रोगी या उनके परिजन को कोई असुविधा ना होने पाए. जिलाधिकारी ने बताया कि शासनादेश के अनुसार दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक हॉस्पिटल द्वारा अपने यहां भर्ती सभी रोगियों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी रोगियों के परिजनों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराई जाए.

अस्पताल आये मरीज़ों को किया जाए भर्ती

जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि कोविड का इलाज कराने जो भी लोग हॉस्पिटल आएं, उनको तत्काल भर्ती किया जाए. रोगियों को किसी भी प्रकार की चिकित्सा एवं उपचार में असुविधा का सामना ना करना पड़े. निर्देश दिया कि उपचार के साथ साथ रोगियों के खानपान की अच्छी व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, वार्ड्स में साफ सफाई और शौचालय आदि से संबंधा व्यवस्थाओं का भी विशेष ध्यान रखा जाए. इस दौरान वीसी डॉ. विपिन पुरी सहित रजिस्ट्रार, नोडल डॉक्टर्स भी उपस्थित थे.

लखनऊ : प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने केजीएमयू स्थित कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण में प्रमुख सचिव और जिलाधिकारी ने कोविड केयर सेंटर पहुंचकर गहन समीक्षा की. समीक्षा में निर्देश दिया कि हॉस्पिटल में निरंतर साफ-सफाई, सेनिटाइजेशन आदि की निरंतर व्यवस्था की जाए. साथ ही, कोविड रोगियों को उपलब्ध कराए जा रहे उपचार की व्यवस्था का भी समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि हॉस्पिटल प्रतिदिन दिन में 2 बार प्रातः 8 बजे और शाम 4 बजे पोर्टल पर श्रेणीवार उपलब्ध/भरे हुए आईसीयू, एचडीयू और ऑक्सीजनयुक्त आइसोलेशन बेड एल-1, एल-2, एल-3 जो भी हॉस्पिटल में उपलब्ध हैं, उसकी स्थिति का विवरण दर्ज कराएं.

इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर में अब बीबकॉल बनाएगी कोवैक्सीन, हर माह तैयार करेगी डेढ़ करोड़ डोज

किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं की जाएगी बर्दाश्त

प्रमुख सचिव ने निर्देश दिया कि कोविड रोगियों को उच्च स्तर का उपचार उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाए. उपचार में किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि हास्पिटल में स्थापित ट्राइएज/होल्डिंग एरिया में समुचित जगह उपलब्ध रहे. साथ ही किसी भी रोगी या उनके परिजन को कोई असुविधा ना होने पाए. जिलाधिकारी ने बताया कि शासनादेश के अनुसार दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक हॉस्पिटल द्वारा अपने यहां भर्ती सभी रोगियों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी रोगियों के परिजनों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराई जाए.

अस्पताल आये मरीज़ों को किया जाए भर्ती

जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि कोविड का इलाज कराने जो भी लोग हॉस्पिटल आएं, उनको तत्काल भर्ती किया जाए. रोगियों को किसी भी प्रकार की चिकित्सा एवं उपचार में असुविधा का सामना ना करना पड़े. निर्देश दिया कि उपचार के साथ साथ रोगियों के खानपान की अच्छी व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, वार्ड्स में साफ सफाई और शौचालय आदि से संबंधा व्यवस्थाओं का भी विशेष ध्यान रखा जाए. इस दौरान वीसी डॉ. विपिन पुरी सहित रजिस्ट्रार, नोडल डॉक्टर्स भी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.