लखनऊ: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने शुक्रवार और शनिवार को साप्ताहिक लॉकडाउन लागू किया है. इसी क्रम में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को सैनिटाइजेशन व्यवस्था का जायजा लिया.
हजरतगंज पहुंचे जिलाधिकारी
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश अपनी टीम के साथ सबसे पहले हजरतगंज पहुंचे. यहां पर उन्होंने फायर ब्रिगेड की मशीनों और नगर निगम की 5 टीमों के जरिए हो रहे सैनिटाइजेशन व्यवस्था का जायजा लिया. सफाई कर्मचारियों ने बताया कि मिस्ट गन के माध्यम से सोडियम हाइपोक्लोराइट से रेलिंग, शटर और सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज कराने का काम कराया जा रहा है.
अलीगंज सीएचसी का किया निरीक्षण
इसके बाद जिलाधिकारी अलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. कुल 109 टीमें लगाई गई हैं. जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों पर नाराजगी जताते हुए सभी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.
डीएम अभिषेक प्रकाश ने जानकीपुरम और गोमती नगर का भी दौरा किया. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस क्षेत्र में आरडब्ल्यूए को जोड़ते हुए स्थानीय कैंप लगाकर कोरोना संदिग्धों की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की जाए. डीएम का कहना है कि दो दिवसीय लॉकडाउन के दौरान जोन वार टीमें बनाकर पूरे शहर में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. साथ ही कोरोना रोकथाम के लिए डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग भी कराई जा रही है.