लखनऊ. राजधानी में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आउटर रिंग रोड को अगले 4 माह में शुरू कराने के उद्देश्य से एक बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने आउटर रिंग रोड के कार्यों की गहन समीक्षा की. समीक्षा में आउटर रिंग रोड के निर्माण के लिए किए जा रहे कार्यों की गति धीमी पाई गई जिसके लिए जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई.
साथ ही मिट्टी का कार्य करने वाली कंपनियों सद्भाव, PNC और DRA को कड़ी फटकार लगाई. इस दौरान जिलाधिकारी ने बैठक में दिशा निर्देश दिए. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को तीनों कंपनियों के कार्यों का औचक भौतिक सत्यापन किया जाएगा. किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं की जाएगा.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रतिदिन अधिकारी कंपनियों के कार्यों का भौतिक निरीक्षण करें और प्रत्येक सप्ताह निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराई जाए. साथ ही प्रत्येक दिन किए गए निरीक्षण की फोटो भेजना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही आउटर रिंग रोड के निर्माण की धीमी गति के मद्देनजर परियोजना निदेशक NHAI को निर्देश दिया कि समस्त कार्यदायी संस्थाओं को नोटिस जारी की जाए.
इसे भी पढ़ेंः आउटर रिंग रोड के किनारे 104 किमी में बनेगा एक और लखनऊ, 6 साल में होगा तैयार
बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने मिट्टी का कार्य करने वाली कंपनी PNC के कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा में संज्ञान में आया कि PNC की ओर से 28 लाख घनमीटर के लक्ष्य के सापेक्ष प्रतिदिन केवल 10,000 घन मीटर मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा है.
इसके लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आगामी 2 दिनों में कार्य योजना तैयार करते हुए प्रतिदिन 20,000 घनमीटर मिट्टी डालने का कार्य किया जाए. अगले 100 दिनों के भीतर कार्य को समाप्त किया जाए.
कंपनी ने बताया कि कमालपुर ग्राम में वन विभाग की भूमि पर समाधि बनी होने के कारण कार्य रुका हुआ है. इसके लिए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर और जिला वन अधिकारी अवध वन प्रभाग को आपसी समन्वय करते हुए समाधि को शिफ्ट कराने के निर्देश दिए.
साथ ही तहसील मोहनलालगंज में बॉडर मऊ ग्राम में भूमि का सीमांकन न होने के कारण कार्य रुका हुआ है जिसके लिए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज को तत्काल आज ही वीडियोग्राफी कराते हुए भूमि का सीमांकन कराने के निर्देश दिए.
बैठक में जिलाधिकारी ने सद्भाव कंपनी की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा में संज्ञान में आया कि 14 लाख घनमीटर के लक्ष्य के सापेक्ष कंपनी की ओर से प्रतिदिन 14000 घनमीटर मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन 15,000 घनमीटर मिट्टी डालते हुए कार्य को आगामी 90 दिनों में समाप्त किया जाए.
इसके बाद जिलाधिकारी ने DRA कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा में संज्ञान में आया कि उक्त कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रगति अत्यंत ही खराब है जिसके लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 2,50,000 घनमीटर मिट्टी की अनुमति लेते हुए प्रतिदिन 20,000 घनमीटर मिट्टी डालते हुए आगामी 15 दिनों में कार्य को समाप्त किया जाए. बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी राजस्व बिपिन मिश्र और समस्त कंपनियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप