लखनऊ : राजधानी के डीएम और एसएसपी ने ठाकुरगंज थाने पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. डीएम और एसएसपी ने पुलिस थाने की साफ सफाई समेत आपराधिक मामलों के निस्तारण के बारे में थानेदार से जानकारी ली. इस दौरान थाने पर आए फरियादियों से दोनों अधिकारियों ने बातचीत भी की और उनकी परेशानियों को जाना. उत्तरप्रदेश में इन दिनों क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं जिसके चलते सीएम योगी की सख्त हिदायत के बाद थाने पर फरियादियों की सुनवाई को लेकर आलाधिकारी भी चिंतित नजर आ रहे हैं.
डीएम, एसएसपी ने किया औचक निरीक्षण-
- जिले में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं.
- लखनऊ के ठाकुरगंज थाना पहुंचकर डीएम, एसएसपी ने औचक निरीक्षण किया.
- पुलिस थाने की साफ सफाई समेत आपराधिक मामलों के निस्तारण के बारे में जानकारी ली.
- थाने पर पहुंचने वाले फरियादियों से दोनों अधिकारियों ने बातचीत की.