लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज तहसील में मंगलवार को जिलाधिकारी व एसएसपी समेत कई अन्य अधिकारियों ने संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर तहसील पहुंचे. तहसील पहुंचकर मामलों का जायाजा लिया. जिलाधिकारी ने वहां पर आई हुई शिकायतों को सुना और पुरानी शिकायतों की भी समीक्षा की . सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने अपनी शिकायत डीएम व एसएसपी को बताई. जिनका निस्तारण जल्द से जल्द किया गया.
- संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा राजधानी की मोहनलालगंज तहसील पहुंचे.
- जिलाधिकारी के साथ एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत कई अन्य अधिकारी भी तहसील पहुंचे.
- तहसील पहुंचकर वहां शिकायतों को सुना और पुरानी शिकायतों की भी समीक्षा की.
- सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने अपनी शिकायत डीएम व एसएसपी को बताई.
आज की तहसील दिवस में जो सामान्यतः शिकायत आती हैं उनके अलावा पुरानी शिकायतें और आइजीआरएस मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायतों की भी समीक्षा की जा रही है. साथ ही अधिकारियों से भी फीडबैक लिया जा रहा है. अधिकारियों की लगभग हर 2 दिन में मीटिंग हो रही है तो आज तक की सभी लंबित शिकायतों के डिस्पोजल का समय दिया गया था. लेकिन जो डिस्पोजल नहीं हो पाए हैं उनको आज शो कॉज नोटिस जारी तराने की कार्रवाई की जा रही है साथ ही नई चीज भी जोड़ी गई है कि तहसील दिवस में पुरानी तहसील दिवसों कि जो शिकायतें पेंडिंग है वह भी वेरीफाई आज कराई जाएंगी .
- कौशल राज शर्मा , जिलाधिकारी लखनऊ