लखनऊ: रक्षा मंत्री और लखनऊ से बीजेपी सांसद राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य जमीन पर उतरते दिखाई दे रहे हैं. पूरे शहर में फ्लाईओवर का जाल बिछाया जा रहा है, जिससे शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिल सके. इसी सिलसिले में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को विकास कार्यों का जायजा लिया.
लखनऊवासियों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पूरे शहर में फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है. पहला फ्लाईओवर हुसैनगंज से डीएवी कॉलेज और दूसरा फ्लाईओवर पुराने लखनऊ के चौक से मीना बेकरी के बीच कराया जा रहा है. इन इलाकों में जाम और अतिक्रमण एक मुख्य समस्या है, जिससे निजात पाने के लिए पूरे शहर में फ्लाईओवर का जाल बिछाया जा रहा है.
जिलाधिकारी ने लिया कार्यों का जायजा
इन सब विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने निरीक्षण किया. उन्होंने आला अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की बाधा न आए और समय से पूर्व इन विकास कार्यों को पूरा कर लिया जाए.
ईटीवी भारत से बोले जिलाधिकारी
ईटीवी भारत से बातचीत में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि लखनऊवासियों को बहुत जल्द ये सौगातें मिल जाएंगी और जाम से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि हमारी डेडलाइन 30 अप्रैल तक है, लेकिन उससे पहले ही ये सारे विकास कार्य पूरे कर लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: आवासीय कॉलोनी में बन रहा अवैध गेस्ट हाउस, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई