ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी, डीएम ने RWA के साथ किया वेबीनार - जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश

राजधानी के सभी आरडब्लूए समिति के साथ जिलाधिकारी ने वेबीनार का आयोजन किया. वेबीनार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और उससे बचाव के बारे में चर्चा की गई. इस दौरान अपार्टमेंट्स में रहने वाले लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई.

etv
lda
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 3:28 AM IST

लखनऊ : बढ़ते कोरोना वायरस के मद्देनजर लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लखनऊ की आरडब्लूए और महासमिति के साथ एक वेबीनार का आयोजन किया. वेबीनार के दौरान बताया गया कि अपार्टमेंट्स में रहने वाले लखनऊवासी किन सावधानियों का विशेष रूप से ध्यान रखें. इसकी आवश्यकता इसलिए महसूस हुई है, क्योंकि सूबे की राजधानी में बड़ी संख्या में शहरवासी बहुमंजिला इमारतों में रहते हैं. इसकी वजह से यह जरूरी हो जाता है कि अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को इस बात की विशेष रूप से जानकारी होनी चाहिए कि अगर कोरोना से बचना है या बचाव करना है तो फिर किन प्रोटोकॉल्स का पालन किया जाना जरूरी है.



सभी आरडब्ल्यूए को प्रोटोकॉल का पालन करना होगा

जिलाधिकारी ने कहा कि आरडब्ल्यूए एक संवैधानिक संस्था है. बहुमंजिला इमारतों में बड़ी संख्या में लोग रहते हैं और लगातार शिकायतें आ रही हैं कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा है. अभिषेक प्रकाश ने कहा कि आरडब्ल्यूए के संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी, जिसका पालन कराना सभी आरडब्लूए का कर्तव्य होगा.

सैनिटाइजेशन और कोविड प्रोटोकॉल पर जोर

अभिषेक प्रकाश ने कहा कि जो क्षेत्र अभी नगर निगम में शामिल नहीं है, उनका रख-रखाव लखनऊ विकास प्राधिकरण करता है. वहां पर एलडीए की तरफ से सैनिटाइजेशन कराया जाएगा. सुशांत गोल्फ सिटी में कोविड प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जाएगी और उन्हें निर्देशित किया जाएगा कि अपने क्षेत्र में सैनिटाइजेशन करवाएं. जानकीपुरम विस्तार के सभी आरडब्ल्यूए की शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने जानकीपुरम विस्तार के सभी अपार्टमेंट में सैनिटाइजेशन का निर्देश दिया. लखनऊ जन कल्याण समिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने सिटी मोंटेसरी स्कूल में कोविड-19 की शिकायत की. इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि उक्त के संबंध में लखनऊ डीआईओएस को निर्देश दिए जाएंगे और कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - गृहकर ठीक कराने के नाम हो रही वसूली पर महापौर ने दिए FIR के निर्देश

लखनऊ : बढ़ते कोरोना वायरस के मद्देनजर लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लखनऊ की आरडब्लूए और महासमिति के साथ एक वेबीनार का आयोजन किया. वेबीनार के दौरान बताया गया कि अपार्टमेंट्स में रहने वाले लखनऊवासी किन सावधानियों का विशेष रूप से ध्यान रखें. इसकी आवश्यकता इसलिए महसूस हुई है, क्योंकि सूबे की राजधानी में बड़ी संख्या में शहरवासी बहुमंजिला इमारतों में रहते हैं. इसकी वजह से यह जरूरी हो जाता है कि अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को इस बात की विशेष रूप से जानकारी होनी चाहिए कि अगर कोरोना से बचना है या बचाव करना है तो फिर किन प्रोटोकॉल्स का पालन किया जाना जरूरी है.



सभी आरडब्ल्यूए को प्रोटोकॉल का पालन करना होगा

जिलाधिकारी ने कहा कि आरडब्ल्यूए एक संवैधानिक संस्था है. बहुमंजिला इमारतों में बड़ी संख्या में लोग रहते हैं और लगातार शिकायतें आ रही हैं कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा है. अभिषेक प्रकाश ने कहा कि आरडब्ल्यूए के संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी, जिसका पालन कराना सभी आरडब्लूए का कर्तव्य होगा.

सैनिटाइजेशन और कोविड प्रोटोकॉल पर जोर

अभिषेक प्रकाश ने कहा कि जो क्षेत्र अभी नगर निगम में शामिल नहीं है, उनका रख-रखाव लखनऊ विकास प्राधिकरण करता है. वहां पर एलडीए की तरफ से सैनिटाइजेशन कराया जाएगा. सुशांत गोल्फ सिटी में कोविड प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जाएगी और उन्हें निर्देशित किया जाएगा कि अपने क्षेत्र में सैनिटाइजेशन करवाएं. जानकीपुरम विस्तार के सभी आरडब्ल्यूए की शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने जानकीपुरम विस्तार के सभी अपार्टमेंट में सैनिटाइजेशन का निर्देश दिया. लखनऊ जन कल्याण समिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने सिटी मोंटेसरी स्कूल में कोविड-19 की शिकायत की. इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि उक्त के संबंध में लखनऊ डीआईओएस को निर्देश दिए जाएंगे और कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - गृहकर ठीक कराने के नाम हो रही वसूली पर महापौर ने दिए FIR के निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.