ETV Bharat / state

DM ने कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश - लखनऊ न्यूज

राजधानी लखनऊ में डीएम अभिषेक प्रकाश ने ग्रामीण क्षेत्रों के सभी पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चैकस बनाने के निर्देश दिए.

बैठक करते पुलिस अधिकारी.
बैठक करते पुलिस अधिकारी.
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 6:51 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बीते दिनों हत्या और शहर के कई इलाकों में लूटपाट की घटनाओं के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रशासन भी सक्रिय हुआ है. डीएम अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों के सभी पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक बुलाकर कानून व्यवस्था को चैकस बनाने के निर्देश दिए.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क और महिला शौचालयों की व्यवस्था को तत्काल रूप से सुनिश्चित कराया जाए. इसके अलावा कोर्ट के वारंटी, गैंगस्टर व अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर किसी की गतिविधियां संदिग्ध लगे तो तत्काल उस पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि गो तस्करी व गो-हत्या में जो लोग संदिग्ध पाए जाते है या शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इसके अलावा पाक्सो समेत अन्य गंभीर अपराधों में शामिल लोगों के विरुद्ध भी कोई लापरवाही नहीं बरती जाए. ऐसे अपराधियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि आगामी 25 दिसंबर, 26 जनवरी और पंचायत चुनाव के चलते शस्त्र का सत्यापन व संदिग्ध लोगों के शस्त्रों को जमा कराने को सुनिश्चित कराया जाए.

अवैध शराब एक बड़ी समस्या

डीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब एक बड़ी समस्या है.पुलिस को आबकारी विभाग के साथ समन्वय बनाकर इन इलाकों में गश्त करनी होगी पता करना होगा कि कौन से लोग अवैध शराब के धंधे में लिप्त हैं. जिन पर लगाम कसी जा सके.बैठक के दौरान डीएम अभिषेक प्रकाश ने निर्देश दिया गया कि गुमशुदा बच्चों, बालिकाओं और महिलाओं को तलाश करने के लिए प्रयासरत रहें.

जरूरतमंदों को अलाव, कंबल वितरित करें

वहीं शीतलहर को देखते हुए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए की अपने-अपने क्षेत्रों में तहसील से समन्वय करके अलाव की व्यवस्था करें, साथ ही निराश्रित लोगों को रैन बसेरा पहुंचाया जाए. इसके अलावा जरूरतमंदों को तहसील स्तर व जनसहयोग के माध्यम से कंबल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बीते दिनों हत्या और शहर के कई इलाकों में लूटपाट की घटनाओं के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रशासन भी सक्रिय हुआ है. डीएम अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों के सभी पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक बुलाकर कानून व्यवस्था को चैकस बनाने के निर्देश दिए.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क और महिला शौचालयों की व्यवस्था को तत्काल रूप से सुनिश्चित कराया जाए. इसके अलावा कोर्ट के वारंटी, गैंगस्टर व अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर किसी की गतिविधियां संदिग्ध लगे तो तत्काल उस पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि गो तस्करी व गो-हत्या में जो लोग संदिग्ध पाए जाते है या शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इसके अलावा पाक्सो समेत अन्य गंभीर अपराधों में शामिल लोगों के विरुद्ध भी कोई लापरवाही नहीं बरती जाए. ऐसे अपराधियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि आगामी 25 दिसंबर, 26 जनवरी और पंचायत चुनाव के चलते शस्त्र का सत्यापन व संदिग्ध लोगों के शस्त्रों को जमा कराने को सुनिश्चित कराया जाए.

अवैध शराब एक बड़ी समस्या

डीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब एक बड़ी समस्या है.पुलिस को आबकारी विभाग के साथ समन्वय बनाकर इन इलाकों में गश्त करनी होगी पता करना होगा कि कौन से लोग अवैध शराब के धंधे में लिप्त हैं. जिन पर लगाम कसी जा सके.बैठक के दौरान डीएम अभिषेक प्रकाश ने निर्देश दिया गया कि गुमशुदा बच्चों, बालिकाओं और महिलाओं को तलाश करने के लिए प्रयासरत रहें.

जरूरतमंदों को अलाव, कंबल वितरित करें

वहीं शीतलहर को देखते हुए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए की अपने-अपने क्षेत्रों में तहसील से समन्वय करके अलाव की व्यवस्था करें, साथ ही निराश्रित लोगों को रैन बसेरा पहुंचाया जाए. इसके अलावा जरूरतमंदों को तहसील स्तर व जनसहयोग के माध्यम से कंबल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.