ETV Bharat / state

लखनऊ यूनिवर्सिटी में इन पाठ्यक्रमों में आवेदन शुरू, जानिए कैसे भर सकते हैं फॉर्म

author img

By

Published : Feb 26, 2022, 12:59 PM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय ने दो दशक बाद D.Litt./D.Sc./LL.D. पाठ्यक्रमों को संचालित करने का फैसला लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. कला, विज्ञान, वाणिज्य और विधि संकाय के विभिन्न विषयों में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं.

etv bharat
लखनऊ यूनिवर्सिटी

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने दो दशक बाद D.Litt./D.Sc./LL.D. पाठ्यक्रमों को संचालित करने का फैसला लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. कला, विज्ञान, वाणिज्य और विधि संकाय के विभिन्न विषयों में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया की पूरी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन पेज (Admission Page) पर उपलब्ध है. अभ्यर्थियों आवेदन करने के पहले अर्हता की जानकारी D.Litt./D.Sc./LL.D. Ordinance 2020 से प्राप्त कर सकते हैं.

डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन पेज के D.Litt./D.Sc./LL.D. Admission फोल्डर पर उपलब्ध है. आवेदन करने के लिए आवेदकों को पहले एडमिशन फीस फॉर्म (Admission Fee Form) को आनलाइन भरकर आनलाइन माध्यम से 2 हजार रुपये ( एससी/एसटी के लिए 1 हजार रुपये) आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

एडमिशन फीस फॉर्म भरने के बाद आवेदकों को वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. एडमिशन फॉर्म पूरी तरह भरकर सभी संलग्न के साथ विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग में जमा करना होगा. आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है. सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 2 हजार रुपये निर्धारित किया गया है. जबकि SC/ST वर्ग के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 1 हजार रुपये निर्धारित किया गया है.

यह भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय में मार्च से शुरू होंगे 2022-23 के दाखिले, जानिए क्या हैं तैयारियां

विश्वविद्यालय में संचालित स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जानकारों की मानें तो पिछले साल 9 मार्च से आवेदन लिए गए थे. इस बार भी होली के आसपास आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है. विश्वविद्यालय की तरफ से केंद्रीकृत प्रवेश की व्यवस्था लागू की जा चुकी है. जिसमें छात्रों को विश्वविद्यालय के साथ ही शहर के कुछ चुनिंदा कॉलेजों में दाखिला लेने का अवसर मिलता है. छात्रों को एक ही जगह आवेदन करना होता है. उसी आवेदन के आधार पर कॉलेजों में भी प्रवेश मिल जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने दो दशक बाद D.Litt./D.Sc./LL.D. पाठ्यक्रमों को संचालित करने का फैसला लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. कला, विज्ञान, वाणिज्य और विधि संकाय के विभिन्न विषयों में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया की पूरी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन पेज (Admission Page) पर उपलब्ध है. अभ्यर्थियों आवेदन करने के पहले अर्हता की जानकारी D.Litt./D.Sc./LL.D. Ordinance 2020 से प्राप्त कर सकते हैं.

डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन पेज के D.Litt./D.Sc./LL.D. Admission फोल्डर पर उपलब्ध है. आवेदन करने के लिए आवेदकों को पहले एडमिशन फीस फॉर्म (Admission Fee Form) को आनलाइन भरकर आनलाइन माध्यम से 2 हजार रुपये ( एससी/एसटी के लिए 1 हजार रुपये) आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

एडमिशन फीस फॉर्म भरने के बाद आवेदकों को वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. एडमिशन फॉर्म पूरी तरह भरकर सभी संलग्न के साथ विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग में जमा करना होगा. आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है. सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 2 हजार रुपये निर्धारित किया गया है. जबकि SC/ST वर्ग के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 1 हजार रुपये निर्धारित किया गया है.

यह भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय में मार्च से शुरू होंगे 2022-23 के दाखिले, जानिए क्या हैं तैयारियां

विश्वविद्यालय में संचालित स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जानकारों की मानें तो पिछले साल 9 मार्च से आवेदन लिए गए थे. इस बार भी होली के आसपास आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है. विश्वविद्यालय की तरफ से केंद्रीकृत प्रवेश की व्यवस्था लागू की जा चुकी है. जिसमें छात्रों को विश्वविद्यालय के साथ ही शहर के कुछ चुनिंदा कॉलेजों में दाखिला लेने का अवसर मिलता है. छात्रों को एक ही जगह आवेदन करना होता है. उसी आवेदन के आधार पर कॉलेजों में भी प्रवेश मिल जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.