लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर करने में लगी हुई है. मंगलवार की देर रात 4 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इस ट्रांसफर लिस्ट में डीके ठाकुर लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं. इससे पूर्व वह अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस पद पर तैनात थे. सुजीत पांडे को लखनऊ पुलिस कमिश्नर के पद से हटाकर एटीएस सीतापुर भेजा गया है. वहीं जीके गोस्वामी प्रतीक्षारत से आईजी एटीएस बन गए हैं. राजकुमार प्रतीक्षारत से एडीजी कार्मिक के पद पर तैनात किए गए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की. जिसमें लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय का भी नाम शामिल है. वहीं लखनऊ के नए कमिश्नर डीके ठाकुर बने हैं. सूत्रों की मानें तो पुलिस कमिश्नर लखनऊ जिस तरह से कई मामलों में फेल चल रहे थे, इसी कारण वश मुख्यमंत्री नाराज दिख रहे थे. वहीं आईपीएस अधिकारी डीके ठाकुर को पुलिस कमिश्नर लखनऊ बनाकर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बता दें कि लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. जिन्होंने अपर पुलिस महानिदेशक, एटीएस, लखनऊ के पद पर रहकर कई अहम घटनाओं पर काम कर चुके हैं. इसे देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री ने उन्हें लखनऊ पुलिस कमिश्नर की कमान सौंपी है. साथ ही बताया जा रहा की डीके ठाकुर को देर रात तत्काल कमान अपने हाथों में लेने के निर्देश मिले हैं.