लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम त्योहार पर यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए दिवाली स्पेशल बसों का संचालन शुरू कर रहा है. गुरुवार से यात्रियों को हर घंटे पर उनके गंतव्य तक जाने के लिए बसें उपलब्ध मिलेंगी. जरूरत पड़ने पर विभिन्न रूटों की बसें डायवर्ट कर यात्रियों की मांग के अनुरूप भी भेजी जाएंगी. सभी बसों का संचालन शुरू होने से यात्रियों को साधन के अभाव में भटकना नहीं पड़ेगा. वह आराम से अपने घर तक बस से पहुंच सकेंगे.
21 नवम्बर तक चलेंगी स्पेशल बसें
रोडवेज की तरफ से संचालित होने वाली ये बसें राजधानी के आलमबाग, कैसरबाग, चारबाग व अवध बस स्टेशन पर मिलेंगी. बसों का संचालन सुबह छह बजे से रात 12 बजे तक होगा. इन दौरान यात्रियों को हर घंटे बसें उपलब्ध कराने का प्लान तैयार किया गया है. लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस बताते हैं कि यात्रियों को 12 से 21 नवंबर तक अतिरिक्त बसों की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके बाद रुटीन बसों का संचालन होगा. इस बार दिवाली पर 10 रूट तय किए गए हैं. जहां त्योहार के दौरान यात्रियों का सबसे ज्यादा आवागमन होगा. लंबी दूरी के लिए वातानुकूलित बसों में रिक्त सीटें यात्रियों को सहूलियत प्रदान करेगी.
10 रूटों पर लगाई गईं 229 बसें
लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस बताते हैं कि लखनऊ से 10 रूटों पर 229 अतिरिक्त बसों का बेड़ा लगाया गया है. इनमें गोरखपुर, दिल्ली, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, आजमगढ़, देहरादून, हरिद्वार, वाराणसी व प्रयागराज रूट पर यात्रियों का हर समय बसें उपलब्ध रहेंगी.
कर्मचारियों को 5000 रुपये एडवांस भत्ता
दीपावली पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन ने कर्मचारियों को 5000 रुपये एडवांस भत्ता दिया है. कर्मियों को ये भत्ता बकाया महंगाई भत्ते के मद में से दिया गया है, जो बाद में समोयोजित कर लिया जाएगा. प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने संविदाकर्मियों को अक्तूबर माह का वेतन दीपावली से पहले दिए जाने के निर्देश जारी किए हैं.