लखनऊ : ट्रांसपोर्ट नगर स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय में भ्रष्टाचार और वसूली के मामलों की जांच अब एसआईटी के हवाले हो सकती है. एसआईटी परमिट घोटाले की गुम हुई फाइलों और फिटनेस सेंटर में वसूली तक के मामलों की गंभीरता से जांच कर अपनी रिपोर्ट परिवहन मंत्री को सौंपेगी. एसआईटी के गठन पर परिवहन मंत्री विचार कर रहे हैं. परिवहन विभाग के सूत्रों की मानें तो कुछ अधिकारियों का चयन भी कर लिया गया है. जल्द कई मामलों की एसआईटी जांच शुरू होगी.
![परिवहन मंत्री का आदेश.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18663259_rto1.jpg)
![परिवहन मंत्री का आदेश.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18663259_rto2.jpg)
छह अफसरों की टीम को दी जा सकती है जिम्मेदारी : एसआईटी की इस टीम में पांच से छह सदस्य होंगे, जो मामलों की जांच कर परिवहन मंत्री को रिपोर्ट सौंपेंगे. इन अफसरों का चयन परिवहन मंत्री की निगरानी में होगा. ऐसे अफसरों को चुना जाएगा जो ईमानदार होने के साथ आरटीओ कार्यालय की कारस्तानियों से वाकिफ हों.
यह भी पढ़ें : यूपी में पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला, अखंड प्रताप सिंह को देवरिया की कमान