ETV Bharat / state

जिला मजिस्ट्रेट दूर करेंगे व्यापारियों की समस्याएं, चर्चा के बाद लिया गया निर्णय - latest news of lucknow

लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश (Lucknow District Magistrate Abhishek Prakash) ने समस्याओं को दूर करने का बीड़ा उठाया है. इनकी अध्यक्षता में व्यापारियों की समस्याओं पर हुई चर्चा.

चर्चा करते लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश
चर्चा करते लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 7:14 PM IST

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही व्यापारी अपनी समस्याओं को लेकर मुखर होते जा रहे हैं. अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रदर्शन आदि कर सरकार पर दबाव भी बनाने से ये पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसे में लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश (Lucknow District Magistrate Abhishek Prakash) ने व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने का बीड़ा उठाया है.

बुधवार को लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. इस मौके पर नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) वीसी, पीडब्ल्यूडी एडीएम के अधिकारी और लखनऊ व्यापार मंडल (Lucknow Business Board) के कई पदाधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे.

जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में बुई इस बैठक में व्यापारियों ने बाजार से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया. व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के बाद लखनऊ जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए.


इसे भी पढ़ेः लखनऊ: DM ने किया एरा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल और वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्र ने बताया कि व्यापारी वर्ग विभागों की लापरवाही से होने वाली समस्याओं से काफी परेशान है. इन समस्याओं के समाधान के लिए लगातार आवाज उठाई जाती है. बावजूद इसके उनकी सुनवाई नहीं की गई. समस्याओं को लेकर आज जिलाधिकारी कई विभाग के अधिकारियों से वार्ता हुई है. जिलाधिकारी ने इन समस्याओं के समाधान के लिए लखनऊ व्यापार मंडल को आश्वासन दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही व्यापारी अपनी समस्याओं को लेकर मुखर होते जा रहे हैं. अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रदर्शन आदि कर सरकार पर दबाव भी बनाने से ये पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसे में लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश (Lucknow District Magistrate Abhishek Prakash) ने व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने का बीड़ा उठाया है.

बुधवार को लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. इस मौके पर नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) वीसी, पीडब्ल्यूडी एडीएम के अधिकारी और लखनऊ व्यापार मंडल (Lucknow Business Board) के कई पदाधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे.

जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में बुई इस बैठक में व्यापारियों ने बाजार से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया. व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के बाद लखनऊ जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए.


इसे भी पढ़ेः लखनऊ: DM ने किया एरा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल और वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्र ने बताया कि व्यापारी वर्ग विभागों की लापरवाही से होने वाली समस्याओं से काफी परेशान है. इन समस्याओं के समाधान के लिए लगातार आवाज उठाई जाती है. बावजूद इसके उनकी सुनवाई नहीं की गई. समस्याओं को लेकर आज जिलाधिकारी कई विभाग के अधिकारियों से वार्ता हुई है. जिलाधिकारी ने इन समस्याओं के समाधान के लिए लखनऊ व्यापार मंडल को आश्वासन दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.