लखनऊ: शनिवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने पदक विजेता चार महिला व बालिका खिलाड़ियों को जिला खेलकूद प्रोत्साहन की निधि से पुरस्कृत कर सम्मानित किया. जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने बताया कि यह बड़े गर्व की बात है कि यह चारों ही खिलाड़ी जनपद लखनऊ की हैं. इन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से जनपद का नाम रोशन किया. जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय खेल कार्यालय, लखनऊ के अंतर्गत कार्यरत 11 मानदेय प्रशिक्षकों व 1 फिजियोथेरेपिस्ट को भी मानदेय का चेक प्रदान किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के पदक विजेताओं के माता पिता व अभिभावक भी उपस्थित रहे. वहीं, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे.
- मुमताज़ खान जूनियर विश्वकप हॉकी, चौथा स्थान , पुरस्कार राशि 21000 रुपये.
- तनुश्री पांडेय राष्ट्रीय साफ्ट टेनिस प्रतियोगिता जूनियर वर्ग, स्वर्ण पदक , पुरस्कार राशि 11000 रुपये.
- सासा कटियार राष्ट्रीय साफ्ट टेनिस प्रतियोगिता सब-जूनियर वर्ग, पुरस्कार राशि 11000 रुपये.
- इच्छा पटेल, राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता, जूनियर वर्ग, पुरस्कार राशि 11000 रुपये.
पढ़ेंः लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल फैक्ट्री का निर्माण तेज, विश्व पटल पर चमकेगा शहर
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप