लखनऊ: जिलाधिकारी के अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की गई. इस बैठक में जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, आयुष्मान भारत अभियान आदि कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा की गई. इस दौरान समिति ने जननी सुरक्षा योजना के शत-प्रतिशत लाभार्थियों का भुगतान समय से सुनिश्चित करने निर्देश दिया.
जिलाधिकारी द्वारा बैठक के दौरान कहा गया कि, प्रत्येक गर्भवती के पंजीकरण के साथ उनकी चार बार जांच अवश्य की जाएं और उनकी समीक्षा प्रत्येक एएनएम वार की जाए. साथ ही यह सुनिश्चित कि जाए कि सभी लाभार्थी को इसका लाभ मिले. इसके साथ उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं जैसे गर्भवती पंजीकरण, बच्चों का टीकाकरण का आरसीएच पोर्टल पर शत प्रतिशत पंजीकरण अवश्य किया जाए.
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालय के अधीक्षक, समस्त ग्रामीण एवं नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक, डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे.