ETV Bharat / state

लखनऊः जिला प्रशासन कल से लागू करेगा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जोन प्रणाली - diffrent zones will be made in lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस को लेकर अब सतर्कता तेज कर दी गई है. यहां अब जिला प्रशासन संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जोन बनाने जा रहा है. इससे कोरोना मरीजों के इलाज में सहायता मिलेगी.

लखनऊ
जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश.
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 10:29 AM IST

लखनऊ: राजधानी का जिला प्रशासन गुरुवार से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जोन बनाने की व्यवस्था लागू करने जा रहा है. इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आलाधिकारियों संग बैठक कर विचार विमर्श किया.

लखनऊ
जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश.

जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कहा कि कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमित को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जाए. इसके लिए 18 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. डीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि 10 एंबुलेंस को अधिग्रहित भी कर लिया गया है और बाकी की व्यवस्था सीएसआर के जरिए की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी कोविड सेंटरों पर सिविल और लोकबंधु अस्पताल की तर्ज पर व्यवस्थाएं की जाएंगी.

नगर निगम को दी जाए सूचना

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोरोना के नए मरीजों की तत्काल सूचना नगर निगम को दी जाए. ताकि समय रहते वहां पर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा सके. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के आधार पर जो 80 टीमें बनाई गई हैं, वह मास्क पहने, सैनिटाइजेशन कराने और उचित दूरी का पालन कराने का कार्य करेंगी.

यह है व्यवस्था

राजधानी में गुरुवार से कंटेनमेंट जोन को तीन स्तर पर बांटने का कार्य शुरू होगा. इसके साथ ही थाना स्तर पर सेक्टर, जोनल और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किए जाएंगे.

यह भी दिए निर्देश

  • शहर की सभी दुकानें सुबह 9:00 से रात 8:00 बजे तक ही खुलेंगी. इसके बाद दुकानें खुली पाई गईं, तो जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.
  • एयरपोर्ट, बस स्टैंड, स्टेशन और दफ्तरों में पल्स ऑक्सीमीटर से चेकिंग अनिवार्य होगी.
  • बिना मास्क या भीड़ पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी चालान की कार्रवाई करेंगे.
  • इसके अलावा नगर निगम और डॉक्टरों की टीम में भी पुलिस प्रशासन के साथ मौजूद रहेंगी.
  • कोविड केयर सेंटर पर मरीजों को किट मिलेगी, जिसमें साबुन से लेकर बाल्टी और मग होगा.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन फिर से अलर्ट मोड में आ गया है. सोमवार से शुक्रवार तक सभी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा. वहीं शनिवार और रविवार को पूर्ण पाबंदी लगी रहेगी.

लखनऊ: राजधानी का जिला प्रशासन गुरुवार से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जोन बनाने की व्यवस्था लागू करने जा रहा है. इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आलाधिकारियों संग बैठक कर विचार विमर्श किया.

लखनऊ
जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश.

जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कहा कि कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमित को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जाए. इसके लिए 18 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. डीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि 10 एंबुलेंस को अधिग्रहित भी कर लिया गया है और बाकी की व्यवस्था सीएसआर के जरिए की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी कोविड सेंटरों पर सिविल और लोकबंधु अस्पताल की तर्ज पर व्यवस्थाएं की जाएंगी.

नगर निगम को दी जाए सूचना

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोरोना के नए मरीजों की तत्काल सूचना नगर निगम को दी जाए. ताकि समय रहते वहां पर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा सके. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के आधार पर जो 80 टीमें बनाई गई हैं, वह मास्क पहने, सैनिटाइजेशन कराने और उचित दूरी का पालन कराने का कार्य करेंगी.

यह है व्यवस्था

राजधानी में गुरुवार से कंटेनमेंट जोन को तीन स्तर पर बांटने का कार्य शुरू होगा. इसके साथ ही थाना स्तर पर सेक्टर, जोनल और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किए जाएंगे.

यह भी दिए निर्देश

  • शहर की सभी दुकानें सुबह 9:00 से रात 8:00 बजे तक ही खुलेंगी. इसके बाद दुकानें खुली पाई गईं, तो जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.
  • एयरपोर्ट, बस स्टैंड, स्टेशन और दफ्तरों में पल्स ऑक्सीमीटर से चेकिंग अनिवार्य होगी.
  • बिना मास्क या भीड़ पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी चालान की कार्रवाई करेंगे.
  • इसके अलावा नगर निगम और डॉक्टरों की टीम में भी पुलिस प्रशासन के साथ मौजूद रहेंगी.
  • कोविड केयर सेंटर पर मरीजों को किट मिलेगी, जिसमें साबुन से लेकर बाल्टी और मग होगा.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन फिर से अलर्ट मोड में आ गया है. सोमवार से शुक्रवार तक सभी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा. वहीं शनिवार और रविवार को पूर्ण पाबंदी लगी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.