लखनऊ: राजधानी का जिला प्रशासन शनिवार को वृहद कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंध का असर कितना हुआ है इसकी समीक्षा करेगा. इसके बाद ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी कंटेनमेंट जोन के बारे में फैसला करेंगे.
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया फैसला
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के चार थाना क्षेत्रों इंदिरा नगर, गाज़ीपुर, आशियाना, सरोजनीनगर में 1 हफ्ते के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाया था. प्रशासन ने इसको वृहद कंटेनमेंट जोन का नाम दिया है.
आज पूरी हो रही अवधि
20 जुलाई से 24 जुलाई तक लगाए गए लॉकडाउन की अवधि शुक्रवार को पूरी हो गई. शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी है. इस अवधि में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की समीक्षा की जाएगी. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के अनुसार, जिन इलाकों में संक्रमण तेजी से फैल रहा था, वहां देखा जाएगा कि प्रतिबंध का असर हुआ है या नहीं.
यह भी जानें
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि अधिक कंटेनमेंट जोन बनने से पूरे थाना क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मानते हुए यह कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है. सीएमओ की रिपोर्ट की मानें तो गाजीपुर थाने में 31, इंदिरा नगर में 21, आशियाना और सरोजनी नगर में 10-10 इलाके कंटेनमेंट जोन चिन्हित किए गए हैं. इन थाना क्षेत्रों में अगर सुधार हुआ है तो सोमवार से इन क्षेत्रों में छूट मिल सकती है. वहीं सूत्रों का कहना है कि ऐसे इलाकों की हर दिन समीक्षा की जा रही है आखिरी फैसला जिलाधिकारी करेंगे.