ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार होगा जिला प्रशासन की झांकी का प्रदर्शन - गणतंत्र दिवस की परेड

राजधानी लखनऊ में पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में जिला प्रशासन की झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा. मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बैठक के दौरान इस बात की जानकारी दी.

गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार होगा जिला प्रशासन की झांकी का प्रदर्शन
गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार होगा जिला प्रशासन की झांकी का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 5:57 AM IST

लखनऊ: कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बैठक की. 26 जनवरी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर कोविड-19 का विशेष तौर पर पूर्ण पालन कराया जाए. इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं की जाए.

रोचक, आकर्षक, प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद होंगे कार्यक्रम'

जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर होने वाले सभी कार्यक्रम रोचक, आकर्षक, प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद होंगे. उन्होंने कहा कि कोविड-19 का पालन करते हुए बचाव से संबंधित स्वच्छता, जल संरक्षण, पर्यावरण, सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित राष्ट्रीय एकता व अखंडता पर आधारित झांकियां प्रस्तुत की जाएं. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को विधानसभा के समक्ष होने वाले कार्यक्रम गरिमायुक्त एवं महत्वपूर्ण होते हैं, जिसमें राज्यपाल व प्रदेश के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहते हैं. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड भव्य व प्रतिष्ठित समारोह है. उन्होंने परेड में शामिल होने वाली झांकियों के निर्माण के लिए अपर जिला अधिकारी नगर पूर्वी, एसीपी, नगर पूर्वी, एसीपी यातायात व सब एरिया कमांडर द्वारा नामित प्रतिनिधि के साथ संयुक्त निरीक्षण कर स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए.

'सेना के कमांडर करेंगे परेड का नेतृत्व'

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि गणतंत्र दिवस की विधानसभा के सामने से गुजरने वाली परेड का नेतृत्व सेना के कमांडर करेंगे.उन्होंने गणतंत्र दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए समिति समन्वयकों से जिम्मेदारी दृढ़तापूर्वक व क्षमतानुसार पूरी करने के निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रात 10:00 बजे राज्यपाल विधान भवन के समक्ष परेड का अभिवादन स्वीकार करेंगे.जिला अधिकारी ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी सिनेमाघरों में देशभक्ति की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा.अपर जिला अधिकारी नगर पूर्वी ने बताया कि 25 जनवरी को देशभक्ति के गीतों का प्रसारण मुशायरा व कवि सम्मेलन हिंदी संस्थान के स्थान पर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा.सुबह कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों व सिविल डिफेंस के द्वारा प्रभात फेरी विभिन्न धार्मिक स्थलों पर विशेष प्रार्थना सभा आदि होंगे.

10:00 बजे होगा राष्ट्रगान

उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट के साथ ही सभी शासकीय व गैर सरकारी कार्यालयों पर 8:30 बजे व शिक्षण संस्थानों में सुबह 10:00 बजे से राष्ट्रीय ध्वज फैहराए जाने के साथी ही राष्ट्रीय गान होगा. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पूर्वी टीजी विश्व भूषण मिश्रा, अपर जिला अधिकारी आपूर्ति, अपर नगर मजिस्ट्रेट, शिक्षाविद जगदीश गांधी, सेना, पीएसी, पुलिस, आइटीबीपी, एसएसबी, सीआरपीएफ समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे.

धान क्रय में अनियमितता उत्पन्न करने वालों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई'

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देशों पर मंगलवार को अपर जिला अधिकारी नागरिक आपूर्ति डॉ आरडी पांडे ने धान क्रय केंद्र समेसी व गढ़ा का निरीक्षण किया. निरीक्षण में केंद्र की गहन जांच की गई और साफ-सफाई की व्यवस्था को भी देखा गया. निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने किसानों से संवाद भी किया. इस दौरान उन्होंने धान विक्रय करने में आने वाली समस्याओं के बारे में भी पूछा. अपर जिला अधिकारी नागरिक आपूर्ति ने बताया कि जिला अधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर सुचारू रूप से खरीद की जाए और किसी प्रकार की अनियमितता न होने पाए. यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता सामने आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बैठक की. 26 जनवरी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर कोविड-19 का विशेष तौर पर पूर्ण पालन कराया जाए. इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं की जाए.

रोचक, आकर्षक, प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद होंगे कार्यक्रम'

जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर होने वाले सभी कार्यक्रम रोचक, आकर्षक, प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद होंगे. उन्होंने कहा कि कोविड-19 का पालन करते हुए बचाव से संबंधित स्वच्छता, जल संरक्षण, पर्यावरण, सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित राष्ट्रीय एकता व अखंडता पर आधारित झांकियां प्रस्तुत की जाएं. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को विधानसभा के समक्ष होने वाले कार्यक्रम गरिमायुक्त एवं महत्वपूर्ण होते हैं, जिसमें राज्यपाल व प्रदेश के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहते हैं. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड भव्य व प्रतिष्ठित समारोह है. उन्होंने परेड में शामिल होने वाली झांकियों के निर्माण के लिए अपर जिला अधिकारी नगर पूर्वी, एसीपी, नगर पूर्वी, एसीपी यातायात व सब एरिया कमांडर द्वारा नामित प्रतिनिधि के साथ संयुक्त निरीक्षण कर स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए.

'सेना के कमांडर करेंगे परेड का नेतृत्व'

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि गणतंत्र दिवस की विधानसभा के सामने से गुजरने वाली परेड का नेतृत्व सेना के कमांडर करेंगे.उन्होंने गणतंत्र दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए समिति समन्वयकों से जिम्मेदारी दृढ़तापूर्वक व क्षमतानुसार पूरी करने के निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रात 10:00 बजे राज्यपाल विधान भवन के समक्ष परेड का अभिवादन स्वीकार करेंगे.जिला अधिकारी ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी सिनेमाघरों में देशभक्ति की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा.अपर जिला अधिकारी नगर पूर्वी ने बताया कि 25 जनवरी को देशभक्ति के गीतों का प्रसारण मुशायरा व कवि सम्मेलन हिंदी संस्थान के स्थान पर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा.सुबह कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों व सिविल डिफेंस के द्वारा प्रभात फेरी विभिन्न धार्मिक स्थलों पर विशेष प्रार्थना सभा आदि होंगे.

10:00 बजे होगा राष्ट्रगान

उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट के साथ ही सभी शासकीय व गैर सरकारी कार्यालयों पर 8:30 बजे व शिक्षण संस्थानों में सुबह 10:00 बजे से राष्ट्रीय ध्वज फैहराए जाने के साथी ही राष्ट्रीय गान होगा. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पूर्वी टीजी विश्व भूषण मिश्रा, अपर जिला अधिकारी आपूर्ति, अपर नगर मजिस्ट्रेट, शिक्षाविद जगदीश गांधी, सेना, पीएसी, पुलिस, आइटीबीपी, एसएसबी, सीआरपीएफ समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे.

धान क्रय में अनियमितता उत्पन्न करने वालों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई'

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देशों पर मंगलवार को अपर जिला अधिकारी नागरिक आपूर्ति डॉ आरडी पांडे ने धान क्रय केंद्र समेसी व गढ़ा का निरीक्षण किया. निरीक्षण में केंद्र की गहन जांच की गई और साफ-सफाई की व्यवस्था को भी देखा गया. निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने किसानों से संवाद भी किया. इस दौरान उन्होंने धान विक्रय करने में आने वाली समस्याओं के बारे में भी पूछा. अपर जिला अधिकारी नागरिक आपूर्ति ने बताया कि जिला अधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर सुचारू रूप से खरीद की जाए और किसी प्रकार की अनियमितता न होने पाए. यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता सामने आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.